
Chor Ka Video: सिर्फ एक रूमाल से लड़की के सामने स्कूटी चुरा ले गया चोर, हैरान कर देगा तरीका | देखें वीडियो
Chor Ka Video: वीडियो सोसल मीडिया में छाया हुआ है जहां एक चोर डुप्लीकेट चाबी या किसी अन्य तरीके की जगह सिर्फ एक रूमाल की मदद से स्कूटी उड़ा ले गया. चोर ने सबकुछ लड़की के सामने किया और उसे अहसान तक नहीं हुआ कि एक चोर उसके पास है जो स्कूटी उड़ा ले जाएगा.

Chor Ka Video: इंटरनेट की दुनिया में हर रोज हजारों लाखों की तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो काफी कुछ सिखा जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सोसल मीडिया में छाया हुआ है जहां एक चोर डुप्लीकेट चाबी या किसी अन्य तरीके की जगह सिर्फ एक रूमाल की मदद से स्कूटी उड़ा ले गया. चोर ने सबकुछ लड़की के सामने किया और उसे अहसान तक नहीं हुआ कि एक चोर उसके पास है जो स्कूटी उड़ा ले जाएगा. हैरान कर देने वाले ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी है
Also Read:
- महाबली भैंसे से भिड़ने की गलती कर बैठा दूसरा भैंसा, सींग में फंसाकर ऐसा पटका नानी याद आ गई । Pics
- Wild Animal Video: आलसी बाघ को चिढ़ाकर सामने से भाग निकला शिकार, दोबारा आएगा सोचकर फिर सो गया- देखें वीडियो
- Sher Ka Video: आराम फरमा रहे शेर को हिप्पो ने दबोच लिया, मौत सामने देख सूख गया बेचारा- देखें वीडियो
सड़क पर खड़ी स्कूटी को चोर ने बनाया निशाना
करीब एक मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्कूटी सड़क किनारे खड़ी है. तभी वहां एक शख्स (चोर) पहुंचा और स्कूटी का हैंडल लॉक चैक किया. स्कूटी लॉक होने पर इसे चुराने का उसने हैरान कर देने वाा दूसरा तरीका अपनाया. चोर ने पहले जेब से रूमाल निकाला और स्कूटी के साइलेंसर में फंसा दिया. इसके बाद वो फ्रेम से गायब हो गया. दरअसल अब यहीं से शुरू होती है चोर की पूरी प्लानिंग. कुछ देर बाद स्कूटी की मालिक लड़की भी वहां पहुंच गई और स्टार्ट करने लगी. मगर साइलेंसर में रूमाल फंसा होने की वजह से स्कूटी स्टार्ट नहीं होती. लड़की खूब कोशिश करती है मगर स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई.
आंखों के सामने उड़ा ले गया स्कूटी
लड़की स्कूटी को थोड़ा आगे ले जाकर स्टार्ट करने की कोशिश करती है मगर कामयाब नहीं होती. वो पेट्रोल टैंक भी चैक करती है कि कहीं तेल तो खत्म नहीं हुआ. मगर सबकुछ ठीक होने के बाद वाहन स्टार्ट नहीं होता. तभी फ्रेम में पूरा जाल बिछा चुके चोर की एंट्री होती है. वो सीधे लड़के के पास पहुंचा और उसे मदद की पेशकश की. लड़की ने तुरंत चाबी उसके हाथ में पकड़ा दी और खुद मोबाइल पर बिजी हो गई. इस बीच चोर ने साइलेंसर से रूमाल निकाला और स्कूटी स्टार्ट कर तुरंत गायब हो गया. देख सकते हैं कि लड़की चोर के पीछे काफी दूर तक भागती है मगर वो तबतक जा चुका होता है.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो कब और कहां कहा है इसकी जानकारी नहीं है. इंडिया डॉट कॉम हिंदी वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर black_lover__ox नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें