
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Class Ka Video: बच्चों के जीवन में मां का क्या योगदान होता है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. सारे बच्चे सबसे ज्यादा अपनी मां के ही क्लोज होते हैं. लेकिन कभी-कभी कुदरत भी अजीब खेल दिखाती है और छोटी उम्र में ही बच्चों के ऊपर से मां का साया उठा लेती है. बच्चों के ऊपर से जब मां का साया उठता है तो ऐसा लगता है जैसे उनकी दुनिया ही उजड़ गई हो. अगर इस दौरान उन्हें सही से न संभाला जाए तो वो निश्चित तौर पर टूटकर बिखर जाएंगे. सोशल मीडिया पर अब ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा मां के निधन बाद स्कूल पहुंचता लेकिन वहां जो होता है उसे देख कोई भी रो पड़ेगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा कई दिनों बाद स्कूल आता है. दरअसल, उसकी मम्मी का अचानक निधन हो जाता है और इसकी वजह से कई दिनों बाद वो स्कूल आता है. बच्चा जैसे ही स्कूल पहुंचता सारे छात्र उससे गले मिलने लगते हैं. बच्चे के साथ-साथ उसके क्लासमेट और टीचर भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं. क्लास का पूरा माहौल इमोशन से भर जाता है. सारे स्टूडेंट्स मिलकर अपने साथी को संभालते दिख रहे हैं. ये नजारा अपने आप में एपिक है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि किस तरह लड़के को रोता देख पूरी क्लास रो पड़ती है. वायरल हो रहे इस वीडियो को goodnews_movement नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन के जरिए जानकारी दी गई है, “यह छात्र अपनी मां के अचानक निधन के बाद कुछ दिनों के लिए स्कूल से बाहर था. उसके लौटने पर पूरी क्लास उसे ढांढस बंधाने के लिए उसके पास पहुंचती है. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates