Top Recommended Stories

Cobra Aur Rattlesnake Ki Ladai: जंगल में सामने आ गए किंग कोबरा और रैटलस्नेक, फिर जो हुआ शायद ही देखा होगा | देखें ये वीडियो

Cobra Aur Rattlesnake Ki Ladai: वीडियो खतरनाक किंग कोबरा और रैटलस्नेक से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद पहले देखा होगा. वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है जिसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

Published: February 6, 2022 11:13 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Cobra Vs Rattlesnake Fight Video

Cobra Aur Rattlesnake Ki Ladai: इंटरनेट पर करोड़ों की तादाद में वीडियो मौजूद हैं और बड़ी संख्या में हर रोज नए-नए वीडियो अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें खतरनाक प्राणियों के वीडियो देखने लायक होते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है जिसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो खतरनाक किंग कोबरा और रैटलस्नेक से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद पहले देखा होगा.

Also Read:

जब आपस में भिड़ गए खतरनाक सांप

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि खतरनाक किंग कोबरा और रैटलस्नेक जंगल में यहां वहां टहल रहे हैं. इसमें कोबरा का रिएक्शन देखकर कोई भी डर जाए जो अपना फन करीब दो फीट हवा में उठाए है. वीडियो की शुरुआत में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है मगर रैटलस्नेक के वहां आते ही आगे की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. अपने करीब में दूसरा सांप देखकर कोबरा तुरंत लड़ने की मुद्रा में आ गया और पलक झपकते ही रैटलस्नेक पर हमला कर दिया.

दोनों के बीच लड़ाई शुरू होते ही कोबरा ने रैटलस्नेक को बीच से अपने मुंह में दबोच लिया. रैटलस्नेक भी मुकाबले की खूब कोशिश करता है मगर कोबरा के सामने दो मिनट भी टिक नहीं सका. चौंकाने वाली बात है कि रैटलस्नेक को हराने के बाद कोबरा उसे जिंदा ही निगल गया.

यहां देखें वीडियो

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नही हैं. मगर इसे यूट्यूब पर National Geographic चैनल पर करीब सात साल पहले अपलोड किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 11:13 AM IST