Top Recommended Stories

Dadi Ka Dhamaal Dance: दादी ने किया ऐसा 'लुंगी डांस', देखकर पोता भी हुआ हैरान | Viral हो रहा Video

Grandmom Dnace Video: डांस करते हुए दादी के कई वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए हैं.

Updated: August 27, 2021 9:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Dadi Ka Dance

Dadi Ka Lungi Dance: सोशल मीडिया में एक 89 साल की दादी अपने मजेदार डांस की बदौलत छाई हुई हैं. डांस करते हुए दादी के कई वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए हैं. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रैपर हनी सिंह के गाने ‘लुंगी डांस’ पर उनका एक वीडियो छाया हुआ है. वीडियो उनके पोते और कंटेंट क्रिएटर अंकित जांगिड़ ने शेयर किया है.

Also Read:

इसमें दादी को पोते के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दादी मूल गाने की तरह डांस करने की कोशिश करती हुई नजर आती है. इस बीच वो कई स्टेप कर भी लेती है और फिर अपने ही निराले अंदाज में डांस करने लगती हैं. वीडियो में ‘लुंगी को उठाना पड़ेगा…’ लीरिक्स के बीच उनका जबरदस्त स्टेप देखने लायक है. इसे देख पोता भी एक बार को हैरान रह गया. वीडियो में इतनी उम्र के बावजूद दादी की फिटनेस देखते ही बनती है.

यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by Ankit Jangid (@ankitjangidd)

अंकित जांगिड़ ने दादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 89 की उम्र में दादी का लुंगी डांस… वो अपनी जीवन के इस चरण का भरपूर आनंद ले रही हैं. अंकित ने आगे बताया कि जब उन्होंने दादी को बताया कि लाखों लोगों ने डांस करते हुए उनके वीडियो देखे हैं. तब उन्हें यकीन नहीं हुआ, मगर रिश्तेदारों ने फोन कर उन्हें बधाई दी तब उन्हें विश्वास हुआ. अंकित कहते हैं कि फिर दादी ने कहा कि मैंने उन्हें पहले क्यों नहीं बताया. वो और अच्छे से डांस करतीं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 27, 2021 5:12 PM IST

Updated Date: August 27, 2021 9:23 PM IST