
Dance Ka Video: खटिया डांस से महफिल लूट ले गए लड़के, अंदाज ऐसा नजरें नहीं हटा पाएंगे- देखें वीडियो
Dance Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के फंक्शन में खटिया के साथ ही डांस शुरू कर देते हैं. उनके स्टेप्स देखने लायक है.

Dance Ka Video: शादी-ब्याह हो या कोई और फंक्शन कुछ लोग भीड़ से हटके डांस करते नजर आते हैं. उन्हें दूसरे लोगों के डांस से कुछ लेना देना नहीं होता वे अपने ही धुन में खोए रहते हैं. सोशल मीडिया पर अलग तरह का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है. आपने अभी तक अलग डांस के नाम पर नागिन डांस और मुर्गा डांस को देखा होगा लेकिन अब कुछ लड़कों ने अलग ही डांस का फॉर्म निकाल दिया है. किसी फंक्शन में वे खटिया डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो आते ही वायरल हो गया.
Also Read:
- Baaz Ka Video: केकड़े को चोंच में दबाते ही बाज के साथ खेल हो गया, मौके पर ही तड़पने लगा- देखें वीडियो
- Hathi Aur Sherni Ki Ladai: शेरनियों के दल ने एक साथ कर दिया हाथी पर अटैक, एक तो उछलकर पीठ पर बैठ गई- देखें वीडियो
- Chachaji Ka Video: खुशी-खुशी गधे पर चढ़ गए चाचाजी, तभी घुमाकर ऐसा पटका दांत बाहर आ गए- देखें वीडियो
लड़कों ने किया खटिया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लड़के एक ही तरह का ड्रेस पहने हुए किसी फंक्शन में आते हैं. उनमें से एक खटिया पर बैठ जाता है और उसके दोनों छोरों को पकड़ लेता है. बाकी लड़के उसके आस-पास पोजिशन ले लेते हैं. जैसे ही म्यूजिक बजता है सभी मिलकत खटिया पर डांस शुरू कर देते हैं. मौके पर मौजूद भीड़ उन्हें देखती रह जाती है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसे classypeepsofpakistan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें