Dance Ka Video: डीजे बजा तो चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाया शख्स, अंदर का हाहाकारी डांसर बाहर निकल आया- देखें वीडियो

Dance Ka Video: इसमें देख सकते हैं कि शख्स किस तरह डांस फ्लोर पर जाता है और अलग ही लेवल का डांस शुरू कर देता है. जिसने भी उसके डांस को देखा देखता ही रह गया.

Published: February 3, 2023 11:59 AM IST

By Nandan Singh

Dance Ka Video

Dance Ka Video: सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े तरह-तरह के वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं. इनमें कुछ वीडियो धमाल मचाकर रख देते हैं और उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. वहीं दूसरी तरफ शादियों में कुछ लोग ऐसे-ऐसे फनी डांस स्टेप्स करते हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि शख्स डीजे बजते ही सबकुछ छोड़कर स्टेज पर कूद जाता है और फिर ऐसा डांस करता है लोग खुश होने की बजाय सहम जाते हैं.

Also Read:

हाहाकारी डांस से काटे धर्राटे

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसी शादी में लोग डीजे पर झूम-झूमकर डांस कर रहे हैं. तभी एक शख्स भी वहां आ जाता है और गाना सुनते ही खुद में मस्त हो जाता है. अब उसे खुद भी पता नहीं चलता है कि वो फ्लोर पर क्या कर रहा है. अपने ही डांस में शख्स खो गया और एक से एक हाहाकारी स्टेप्स दिखाने लगा. बैकग्राउंड में गोविंदा का सुपरहिट सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे’ बज रहा है. उसका वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो को

इस फनी डांस के वीडियो को pawan9729kumar नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘आज सारी गोलियां चलेंगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अपनी धुन में मस्त रहना ही बेहतर है आज के युग में और दुनिया क्या कहती है उसकी परवाह करना फिजूल है.’ बता दें कि लाखों बार वीडियो को देखा जा चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2023 11:59 AM IST