Top Recommended Stories

Sanp Aur Chuhe Ka Video: आज तक नहीं देखा होगा सांप का ऐसा वीडियो, जो हुआ अंदर तक हिलाकर रख देगा | देखिए

Sanp Aur Chuhe Ka Video: खतरनाक सांप का हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है. इसमें वो जिस तरह चूहे का शिकार करता है आपको हिलाकर रख देगा.

Updated: April 25, 2022 8:24 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Dangerous Snake Video

Sanp Aur Chuhe Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में लाखों करोड़ों हैरान कर देने वाले वीडियो की भरमार है. मगर इनमें भी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो किसी के भी होश उड़ाकर रख दें. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें शिकार करते हुए सांप की रफ्तार हिलाकर रख देगी. सामने आया वीडियो सांप और चूहे से जुड़ा है, जिसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Also Read:

हिलाकर रख देगा सांप का ऐसा रूप

वीडियो स्नेक हाउस का मालूम होता है जिसमें कई फीट लंबा खतरनाक सांप आराम फरमा रहा है. हालांकि तभी फ्रेम में ऐसा कुछ नजर आता है कि हिलाकर रख देगा. दरअसल किसी शख्स ने स्नेक कैचर से चूहे को सांप के करीब जाकर लटका दिया. अपने पास शिकार देखकर सांप भी तुरंत एक्टिव हो गया. वो धीरे-धीरे शिकार की तरफ बढ़ता है कि तभी गोली की रफ्तार से भी तेजी से झपटकर चूहे को ले गया. ये सब कुछ इतनी रफ्तार में होता है कि वीडियो में नजर ही नहीं आता है कि सांप कब आया और कब चूहे को ले गया.

यहां देखें वीडियो

इसमें शिकार करते हुए सांप की एक्टिविटी देखने के लिए वीडियो बार-बार स्टॉप करना होगा, मगर फिर भी इसकी रफ्तार देखना बहुत मुश्किल लगता है. आपको बता दें कि वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें