Top Recommended Stories

Siddhu Mossewala को हो गया था अपनी मौत का अहसास! आखिरी गाने के बोल अंतिम पलों से मिलते-जुलते

Siddhu Mossewala ने मरने से एक एल्बम पहले निकाली थी, जिसमे मौत का ज़िक्र किया था. कुछ दिन पहले ही उन्हें विदेश से धमकी आयी थी. पंजाबी सिंगर को मालूम था कि उन पर बड़ा हमला होने वाला है. | अमित भारद्वाज की रिपोर्ट

Updated: May 30, 2022 9:32 AM IST

By Nitesh Srivastava

who killed sidhu moose wala, Sidhu Moosewala Death, Breaking News, Mansa News, Sidhu Moosewala, Punjabi Singer, Firing On Sidhu Moosewala, Sidhu Moosewala firing,Sidhu Moosewala Latest News,Punjabi News,Sidhu Moosewala News, Sidhu Moosewala live News,Sidhu Moosewala latest News,Sidhu Moosewala Dead,Sidhu Moosewala Murder,sidhu moosewala Dead,sidhu moosewala Died News,Sidhu Moosewala shot dead in firing, sidhu moosewala, punjabi singer sidhu moosewala, sidhu moose wala, sidhu moose wala song, sidhu moose wala age, sidhu moose wala new song, sidhu moosewala election result, sidhu moose wala all songs, sidhu moosewala assets, sidhu moosewala affidavit, sidhu moosewala attitude status, sidhu moose wala all songs list, sidhu moose wala arm tattoo, Sidhu Moosewala Death,Breaking News,Mansa News,Sidhu Moosewala,Punjabi Singer,Firing On Sidhu Moosewala,Sidhu Moosewala firing,Sidhu Moosewala Latest News,Punjabi News,Sidhu Moosewala News,Sidhu Moosewala live News,Sidhu Moosewala latest News,Sidhu Moosewala Dead,Sidhu Moosewala Murder,sidhu moosewala Dead, sidhu moosewala Died News, Sidhu Moosewala shot dead in firing, sidhu moose wala, sidhu moose wala dead, sidhu moose wala shot dead
Sidhu Moose Wala was murdered by unidentified gunmen in Punjab's Mansa. (Photo: Twitter/@iSidhuMooseWala)

Siddhu Mossewala Murder Case: एक पंजाबी गीत दो सप्ताह में तेजी से वायरल हो रहा है और उसको सुनने वालों की संख्या भी लाखों में पहुंच रही है. यह गीत Siddhu Mossewala ने वाजिर रैपर के साथ मिलकर 15 मई को रिलीज किया था, शायद उसे पता नहीं था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी गीत है और इस गीत के बोल सच होने वाले हैं. यह गीत था “ओह चौबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदां नी, एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये” और ज़िन्दगी का खेल देखिए कि महज, दो सप्ताह बाद ही सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Mossewala) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.

खुद पर ही गाया था गाना!

गीत के बोलों से भी यह लगता है कि सिद्धू ने यह गीत खुद पर ही गाया था, जिसमें वह कहते हैं कि चौबर यानी गबरू जवान के चेहरे पर काफी नूर दिख रहा है और इसका जनाजा जवानी में ही निकलने वाला है. यह गीत रविवार को हकीकत में बदल गया और सिद्धू मूसेवाला सदा के लिए गहरी नींद सो गया. सिद्धू मूसे वाला के कुछ फैंस ने इस गाने की एल्बम के कवर को भी सोशल मीडिया पर डाला है जिसपर एक बी एम डब्ल्यू की तस्वीर है जिसमे 1996 में यू एस के मशहूर रैपर टुपैक शाकुर(Tupac Shakur) सफर कर रहे थे और उन्हें भी इसी तरहं गोलीयों से भून दिया गया था. तो क्या यह मानना सही होगा कि सिद्धू मुससेवाला को धमकियां आ रही और उन्हें क्या इस बात का इलम हो गया था कि अब वो बच नही पाएंगे.

You may like to read

यहां देखें वीडियो

आपको बतां दे कि सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Mossewala) की जिंदगी को खतरा था यह बात पंजाब की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को पता थी. 16 सितंबर 2020 को जालंधर में दो बदमाश पकड़े गए थे, जिन्होंने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Mossewala) से भी फिरौती के 50 लाख मांगे थे और मना करने पर दोनों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई थी. दोनों युवकों का नाम चंद्र खन्नी और गुरजिंद्र बताया जा रहा है.

जांच में जुटी पंजाब की सुरक्षा एजेंसी

पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां अब उस मामले को दोबारा खोलने में जुट गई हैं और वो उस घटना से इसको जोड़ कर जांच में जुट गई है. अब जांच एजेंसियां उन दोनों आरोपीयों के बारे में पता कर रही है कि वो कगं है जेल में या जेई से बाहर. यह भी अंदाज़ लगाया जा रहा है कि कहीं उन दोनो आरोपियों का उस घटना से कोई लिंक तो नही.यह जानने की कोशिश की जा रही है.जांच एजेंसियों के साथ साथ पंजाब पुलिस की एस आई टी भी मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>