
Dimag Ka Dahi: जिसके पोस्टमार्टम की हो रही थी तैयारी, वह चौराहे पर पी रहा था चाय!
एक शख्स को मृत घोषित किया गया. उसका शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Dimag Ka Dahi: ऐसा कोई मामला देखा है जहां जिस शख्स के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही हो, वो शख्स आराम से घूमकर चाय पी रहा हो. ऐसा ही एक अजब-गजब मामला देवरिया, उत्तर प्रदेश से सामने आया है.
Also Read:
- Priya Prakash Varrier Photos: प्रिया प्रकाश वारियर याद है? 'विंक गर्ल' का कातिलाना अंदाज फैंस को बना रहा दीवाना | PICS
- Who Is Ananya Birla: क्यों चर्चा में हैं कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या? खूबसूरती देख नजरें नहीं हटेंगी | PICS
- Who Is Naomika Saran: कौन हैं नाओमिका सरन जिनके ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुईं डिंपल कपाड़िया, आरव संग वायरल हो चुकी हैं तस्वीरें...
दरअसल, हुआ यूं कि एक शख्स को मृत घोषित किया गया. उसका शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पर कुछ समय बाद वही शख्स चौराहे पर चाय पीता मिला.
ये देख हर कोई हैरान रह गया. आनन-फानन में परिवार तक खबर पहुंचाई गई. पर उन्हें भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ.
जब पुलिस को ये खबर दी गई तो वो भी वहां पहुंची. जानें क्या है पूरा मामला.
पुलिस को सूचना मिली कि सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर-भागलपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह 11 बजे अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. ये व्यक्ति 55 साल का था. लोगों ने उसे सलेमपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद शुरू हुआ पूरा मामला. इस शख्स की शिनाख्त पुलिस को करनी थी. पुलिस ने इसे मईल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का निवासी पहचाना.
परिवार ने मृतक के कपड़े देखकर पहचान भी कर ली. मृतक का नाम फुलेसर राजभर के रूप में की गई. जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को बताया कि जिस शख्स (फुलेसर) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वो तो श्रीनगर गांव के चौराहे पर खड़ा है और चाय पी रहा है.
पुलिस का दिमाग चकरा गया. उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी और खुद भी वहां पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि फुलेसर तो जिंदा है.
इसके बाद फुलेसर के घर में मन रहा मातम खुशियों में तब्दील हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रुकवाया और उसे पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें