Top Recommended Stories

Donkey vs Hyena Fight: गधे से भिड़ने की गलती कर बैठा हाइना, फिर ऐसा पटक-पटककर धोया हंसी ना रुकेगी | देखिए Video

Donkey vs Hyena Fight: मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Updated: February 7, 2022 9:39 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Donkey vs Hyena Fight Video

Donkey vs Hyena Fight: जंगल में शेर को सबसे खतरनाक शिकारियों में एक माना जाता है, जो बड़े से बड़े शिकार को आसानी से काबू में कर लेता है. मगर क्या आपको मालूम है कि शेर भी कभी-कभी एक छोटे से जानवर के सामने कमजोर पड़ जाते हैं? जी हां, हम बात कर रहे हाइना यानी लकड़बग्घा की, जिसका झुंड शेरों को भी अपना शिकार छोड़ने पर मजबूर कर देता है. मगर अभी एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है जिसे देखकर शायद हैरानी हो. वीडियो गधे और लकड़बग्घा से जुड़ा है.

Also Read:

गधे और लकड़बग्घा की लड़ाई

सामने आए वीडियो में लकड़बग्घे ने गधे को आसान शिकार समझकर हमला कर दिया. वो पैरों पर हमला कर गधे को नीचे गिराने की कोशिश करता है, मगर अपनी कोशिश में कामयाब हो पाता. गधे ने तुरंत उसकी खोपड़ी अपने मुंह में दबोच ली. इसके बाद फ्रेम में जो कुछ नजर आता है देखकर हंसी नहीं रुकेगी. देख सकते हैं कि लकड़बग्घे को दबोचने के बाद गधा उसे जमीन पर उठा-उठाकर पटकता है. फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है सबसे ज्यादा मजेदार है.

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

हजारों लोगों ने देखा मजेदार वीडियो

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर पिछले कई दिनों से ये अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जमकर देखा जा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 9:38 AM IST

Updated Date: February 7, 2022 9:39 AM IST