
Dulhan Ka Video: बारात आने से पहले डांस करने लगी दुल्हन, फिर कहा कुछ ऐसा हंसी नहीं रुकेगी | देखें वीडियो
Bride Groom Video: दुल्हन का ये वीडियो कुछ ही समय में करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.

Dulhan Ka Video: किसी लड़की की जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक उसका विवाह भी होता है. विवाह, जिसकी तैयारियां वो महीनों से करती है. शादी के दिन कौन सी ड्रेस पहननी है, किन खास दोस्तों को इनवाइट करना है या फिर बैंक्वेट हॉल में किस सॉन्ग पर एंट्री करनी है. सबकुछ पहले से ही तय होता है.
Also Read:
मगर फिर भी आखिर के समय में ऐसा कुछ हो जाता है कि सालों बाद तक उस पल को याद कर हंसी छूट जाती है. अभी दुल्हन से जुड़ा एक ऐसा ही खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया में जमकर देखा जा रहा है. दुल्हन का ये वीडियो कुछ ही समय में करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.
दुल्हन ने बताया एंट्री पर कौन सॉन्ग बजेगा
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बारात आने कुछ मिनट पहले दुल्हन खुद बताती है कि उसकी एंट्री पर कौन सा सॉन्ग बजाना है. वो वीडियो में कहती नजर आती है कि ‘डीजे वाला को बताना है कि ‘कहने को जश्न-बहारा’ सॉन्ग बजाना है. बिन सजना सॉन्ग नहीं चाहिए.’ मजेदार है कि इस दौरान दुल्हन खुद डांस करके भी दिखाती है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो इंस्टाग्राम पर theweddingbrigade नाम के पेज पर अपलोड किया गया है, जिसे नेटिजन जमकर पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें