
Dulhan Ka Video: दुल्हन ने स्वैग के साथ मारी ऐसी धमाकेदार एंट्री, फिदा हो गया पूरा इंटरनेट- देखें वीडियो
Dulhan Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन जीप की बोनट पर बैठकर शादी में एंट्री कर रही है. इस दौरान वहां ऐसा मौहाल बना बस देखते रह जाएंगे.

Dulhan Ka Video: शादियों में अब दुल्हन का एंट्री पर खास ध्यान दिया जाता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे गए हैं, जिसमें दुल्हनें अपनी जिद पर अड़ी हैं कि अगर उनके मन पसंद का गाना या ढोल नहीं बजा तो वो एंट्री नहीं करेंगी. दुल्हन की एंट्री के वीडियो हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन स्वैग के साथ शादी में एंट्री करती दिख रही है. इस दौरान शादी स्थल पर ऐसा माहौल बना जिसे देख सभी हैरान रह गए. वीडियो दिखाता है कि दुल्हन जीप के बोनट पर बैठकर शानदार तरीके से एंट्री ले रही है.
Also Read:
- Bandar Ka Video: बंदर को लग गया मोबाइल चलाने का चस्का, आनंद महिंद्रा बोले- इस बेचारे को... । देखिए वीडियो
- Viral Video: पर्यटक खूबसूरत वादियों के ले रहे थे मजे, अचानक हो गया बड़ा हादसा, देखें वीडियो
- Bandar Ka Video: चाईनीज मदारी पर चाकू तानने की भूल कर गया बंदर, ऐसी चीज दिखा दी तुरंत लाइन पर आ गया- वीडियो
दुल्हन ने स्वैग से खींचा ध्यान
शादी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन लहंगा पहने जीप की बोनट पर बैठ जाती है और ‘बिजली बिजली’ सॉन्ग पर स्लो मोशन अंदाज में थिरक रही है. दुल्हन के आस-पास उसके कई रिश्तेदार दिख रहे हैं, जो उसकी एंट्री को खास बना रहे हैं. रिश्तेदारों ने भी इस दौरान दुल्हन से मिलता-जुलता डांस स्टेप्स किया जो देखते ही बन रहा है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
शादी का वीडियो हुआ वायरल
दुल्हन की एंट्री तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन इस वीडियो में दुल्हन ने जिस अंदाज में एंट्री की है वो कम ही देखने को मिलता है. इस वीडियो को witty_wedding नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. साथ ही शादी से जुड़े कई हैशटैग को भी जोड़ा गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है: “स्टाइल के साथ आगमन.” एक यूजर वीडियो को देखने के बाद कॉमेंट में लिखते हैं, ‘वाउ सुपर्ब एंट्री.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें