Dulhan Ka Video: शादी में दूल्हा दुल्हन का डांस, बारातियों का डांस और मस्ती मजाक के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं. बॉलीवुड के कई सदाबहार गाने ऐसे हैं, जिन पर डांस रील्स न बने तो शादी कुछ अधूरी सी लगती है. उन्हीं में से एक गाना है ‘माही वे.’ सोशल मीडिया पर अब जो शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इसी गाने पर दुल्हन की मम्मी और बहने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं. शादी से जुड़ा ये सुंदर डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन कॉमेंट बॉक्स में छोड़ रहे हैं.Also Read - Ladki Ka Video: डिनर का फोटो खींच रही थी लड़की, तभी जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे | देखें वीडियो
दुल्हन के घरवालों का डांस
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के साथ-साथ उसकी बहने और मां स्टेज पर हैं और अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं. जैसे ही ‘माही वे’ गाना प्ले होता है. सभी मिलकर शानदार डांस करती हैं. इस दौरान सभी के एक्सप्रेशन भी देखने लायक थे. शादी से जुड़े सबसे सुंदर डांस वीडियो में से इस वीडियो को भी रखा जा सकता है. घरवालों ने जिस तरह से दुल्हन को खुशी दी वो देखने लायक है. यह हर दुल्हन का सपना होता है कि उसके परिजन उसकी शादी में इसी तरह का डांस धमाल मचाएं. Also Read - Chor Ka Video: बीस सेकंड में बुलेट उड़ा ले गया शातिर चोर, तरीका देख चिंता में पड़ जाएंगे टू-व्हीलर मालिक | देखें ये Video
यहां देखें वीडियो: Also Read - Snake Ka Video: कोबरा को बिल से खींच लाया ये विशालकाय सांप, फिर जो हुआ शायद ही देखा होगा | देखिए ये वीडियो
लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
वीडियो को theweddingministry नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. साथ ही इस पर टेक्सट के रुप में लिखा गया है, “वह भारतीय शादी नहीं है अगर दुल्हन की बहने और मम्मी इस गाने पर डांस न करें.” वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिलने के साथ-साथ कई लाइक्स भी मिल चुके हैं. डांस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर लोग इस पर इमोजी के द्वारा अपने रिएक्शन दे रहे हैं.