
Dulhan Ka Video: रोने पर मेकअप तो खराब नहीं होगा ना? दुल्हन ने पूछा तो मिला मजेदार जवाब | देखें वीडियो
Bride Groom Video: वीडियो मेकअप करा रही दुल्हन से जुड़ा है जो ऐसी बातें कहती नजर आती है, सुन लिया तो पकड़कर हंसेंगे. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Bride Groom Video: सोशल मीडिया में हर रोज बड़ी तादाद में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें जीजा-साली के बीच हंसी-मजाक, दूल्हा-दुल्हन की मस्ती या डांस के वीडियो देखने लायक होते हैं. मगर अभी इन सबसे अलग एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है जिसे देखकर हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो मेकअप करा रही दुल्हन से जुड़ा है जो ऐसी बातें कहती नजर आती है, सुन लिया तो पकड़कर हंसेंगे. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Also Read:
मेकअप के बीच पूछा मजेदार सवाल
वायरल हो रहे चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन रूम में बैठकर मेकअप करा रही है. उसके पास में खड़ी लड़की मेकअप कर रही है. तभी दुल्हन उससे कहती है कि रोने के टाइम मेकअप खराब तो नहीं होगा. दुल्हन पूछती है कि जब मैं रोऊंगी तो मेअकप तो खराब नहीं होगा ना? नहीं तो मैं एकदम कार्टून जैसे दिखूंगी. इसपर लड़की जवाब में कहती है- नहीं…नहीं कुछ नहीं होगा. कुछ भी नहीं करेगा. वीडियो ये दृश्य देखना खासा मजेदार भी लगता है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर theshaadiswag नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें