
Dulhan Ka Video: सड़क पर बुलेट लेकर निकल गई दुल्हन, स्वैग ऐसा कि पूरा इंटरनेट फिदा हो गया- देखें वीडियो
Dulhan Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता कि सज-धजकर एक दुल्हन बुलेट पर सवार होती है और पूरे रॉयल अंदाज में बुलेट चलाने लगती है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Dulhan Ka Video: शादी में दूल्हा और दुल्हन का हर अंदाज सबको पसंद आता है. चाहे फिर वो डांसिंग स्किल हो या रोमांटिक अंदाज. शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं. संबंधित वीडियो में हमें बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक नए तरह का वीडियो सामने आया है और यह शादी से ही जुड़ा है. वीडियो में दुल्हन सड़क पर बुलेट दौड़ाती नजर आ रही है. इस दौरान दुल्हन का स्वैग ऐसा था कि देखने वाले देखते रह गए. वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा पंजाबी गाना इस पल को और भी शानदार बना रहा है.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: नदी के ऊपर उड़ते ड्रोन को देख सहम गया मगरमच्छ, फिर जो कदम उठाया देखते रह जाएंगे- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने मारी हीरो वाली एंट्री, रोमांटिक अंदाज देख इंटरनेट भी इंप्रेस हो गया- देखें वीडियो
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सादगी से जीता सबका दिल, बिजनेस क्लास छोड़ इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते दिखे कपल | Watch Video
दुल्हन ने दौड़ाई बुलेट
दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उस पर सभी फिदा हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता कि सज-धजकर एक दुल्हन बुलेट पर सवार होती है और पूरे रॉयल अंदाज में बुलेट चलाने लगती है. दुल्हन इस दौरान लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. दुल्हन के इस अंदाज को जिसने भी देखा बस देखता रह गया.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
दुल्हन के स्वैग का वीडियो वायरल
शादी से जुड़े इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है: “जब आपकी फैमिली लव मैरिज के लिए मान जाए. उन दोस्तों को टैग करें जो शादी के लिए काफी एक्साइटेड होते बैं बस फैमिली मान जाए.” वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखती है, ‘लहंगा फंस गया न पहिए में तो सारा स्वैग रोड पे रह जाएगा.’ ‘एक और यूजर लिखते हैं, दुल्हन नहीं मजाक हो गया है.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘वो ड्रेस टायर में चला गया तो पंगा हो जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें