
Elephant Death Viral Video: एक बार फिर जानवरों के साथ हैवानियत का मामला आया सामने, हाथी पर फेंका जलता हुआ टायर, हुई मौत
Elephant Death Viral Video: यह मामला इतना भयावह है कि सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Elephant Death Viral Video: एक बार फिर जानवरों के साथ हैवानियत का एक मामला सामने आया है. यह मामला इतना भयावह है कि सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह मामला तमिलनाडु (Tamilnadu) के नीलगिरी जिले के मासिनागुड़ी का है. जहां एक जंगली हाथी भटकते हुए एक प्राइवेट रिसॉर्ट में जा पहुंचा. रिसॉर्ट में हाथी (#ElephantDeath) को देखकर एक कार्यकर्ता ने हाथी को भगाने के लिए उसपर जलता हुआ टायर फेंक (Burning Tyre)दिया.
Also Read:
आग की चपेट में आने से हाथी (#AnimalCruelty ) की मौत हो गई. जानवरों के प्रति हैवानियत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बता दें कि जानवरों के साथ क्रूरता करती ऐसी कई वीडियो पहले भी सामने आ चुकी हैं. लेकिन ऐसे मामलों में अबतक भी कोई रोक नहीं लगी है.
To see the elephant shout in pain is extremely horrific 💔💔
🤕
What the hell stupid idiot Guys 🤬🤬🤬 Ur.. U should punish extreme level of pain Baldy Guys 🤬 #Elephant #elephantdeath #Masinagudi pic.twitter.com/OH6RPYoS8g— Akash Neharkar (@ur_voiceAkash) January 23, 2021
खबरों की मानें तो, जलता टायर फेंके जाने के कारण हाथी के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी हाथी को इलाज के लिए ले गए. लेकिन इलाज के दौरान ही हाथी ने दम तोड़ दिया. इससे पहले भी पिछले साल केरल में लोगों द्वारा पटाखों भरा अनानास खिलाने के चलते हुई गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की दर्दनाक मौत के बाद जानवरों के साथ क्रूरता का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें