Top Recommended Stories

Elon Musk ने कही कोका कोला खरीदने की बात, तो ट्विटर यूजर करने लगे चांद खरीदने की डिमांड । देखिए और क्या-क्या कहा

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट किया और कहा कि वो कोका कोला खरीदना चाहेंगे. उनकी इसी बात पर ट्विटर यूजर्स उनसे चांद खरीदने की रिक्वेस्ट में लगे हैं.

Updated: April 28, 2022 11:43 AM IST

By Nandan Singh

Elon Musk

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. ट्विटर खरीदने की खबर के बाद से एलन मस्क मीडिया की सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने एक और ट्वीट कर दुनिया की निगाहें अपनी ओर फिर से खींच ली हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में इशारा किया है कि उनकी अगली नजर अब कोका कोला पर है और वो उसे खरीदने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है: “अगली बार वो कोका कोला खरीदना चाहेंगे ताकि उसमें दोबारा कोकेन डाल सकें.” एलन मस्क ने हालांकि ये बातें मजाक के तौक पर कही हैं. लेकिन ट्विटर यूजर्स को मीम्स बनाने का मौका मिल गया. यूजर्स उनके इस बयान को आधार बनाकर एक से एक फनी मीम्स पोस्ट कर रहे हैं.

Also Read:

यहां देखिए एलन मस्क को लेकर बने मीम्स:

बता दें कि अमेरिकी बिजनेस एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1888 में एक केमिस्ट से कोका-कोला की रेसिपी को खरीद लिया था और बाद में इसे एक बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित किया था. अब एलन मस्क के ट्वीट से कोका कोला वापस सुर्खियों में आ गया है. गौरतलब है कि मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीटर के 9.2 प्रतिशत शेयर खरीदे थे, जिसका खुलासा कुछ दिनों बाद हुआ था. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अगर ट्वीटर के अधिग्रहण सौदे को रद्द करते हैं तो उन्हें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को एक अरब डॉलर देने होंगे. इसी तरह अगर यह डील ट्वीटर तोड़ता है तो उसे इतनी ही रकम मस्क को देनी होगी.

आज के वायरल वीडियो:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 11:42 AM IST

Updated Date: April 28, 2022 11:43 AM IST