
Fact Check: क्या 'प्रधानमंत्री योजना लोन' के तहत आसानी से मिला रहा 1 से 2 लाख रुपये तक का लोन? जानें क्या है सच्चाई
PIB Fact Check समय-समय पर ट्वीट कर फेक खबरों और पोस्ट को लेकर आम लोगों को सचेत करता रहता है.

Pradhan Mantri Yojana Loan News: इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों (Fake News) का चलन काफी बढ़ गया है. एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री योजना लोन’ के तहत कोई भी उपभोक्ता 1-2 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि जब इस खबर के तथ्यों की जांच की गई तो यह दावा फर्जी निकला. सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है. PIB Fact Check की तरफ से वेबसाइट के इस दावे को फर्जी बताया गया.
Also Read:
- Fact Check: कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच क्या देश में फिर लगने जा रहा लॉकडाउन? जानें क्या है हकीकत...
- Fact Check: Aadhaar Card धारकों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, बस करना होगा यह काम! जानें हकीकत
- FACT CHECK: क्या 1 जननवरी से फिर चलन में आने वाले हैं हजार रुपये के नोट? जानें वायरल मैसेज की क्या है हकीकत
PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘एक वेबसाइट पर यह दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री योजना लोन’ के तहत उपभोक्ता 1-2 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि यह वेबसाइट फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री योजना लोन’ जैसी कोई वेबसाइट नहीं चलाई जा रही है.
दावा:- एक वेबसाइट पर यह दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री योजना लोन' के तहत उपभोक्ता 1 – 2 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है।#PIBFactcheck:- यह वेबसाइट #फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री योजना लोन' जैसी कोई वेबसाइट नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/TiQm0rthhp
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 23, 2021
मालूम हो कि इससे पहले भी वायरल हो रहे कई दावों के तथ्यों की जांच के बाद उसे बेबुनियाद बताया गया है. इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा था कि मोदी सरकार ‘आयुष योजना’ (AYUSH Yojana) के तहत लोगों को मासिक सैलरी दे रही है.
A text message is being circulated with a claim that monthly monetary compensations are being provided under government approved "AYUSH Yojana" #PIBFactCheck: This message is #Fake. Government of India is not running any such scheme. pic.twitter.com/U0ZufXmf7l
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 18, 2021
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज को फेक बताया है. इसे झूठा करार देते हुए कहा गया है कि यह खबर गलत है और भारत सरकार इस स्कीम के तहत किसी को मासिक सैलरी नहीं दे रही है.
बता दें कि PIB Fact Check समय-समय पर ट्वीट कर फेक खबरों और पोस्ट को लेकर आम लोगों को सचेत करता रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें