
Fact Check: कॉलेज का लड़कियों को Letter, वेलेंटाइन डे तक बना लो एक ब्वॉयफ्रेंड! जानें क्या है माजरा
सोशल मीडिया सूचना का ऐसा माध्यम बन चुका है जहां कई बार ऐसे पोस्ट वायरल होने लगते हैं, जिनके सही होने पर सवालिया निशान लगे होते हैं.

Fact Check: सोशल मीडिया सूचना का ऐसा माध्यम बन चुका है जहां कई बार ऐसे पोस्ट वायरल होने लगते हैं, जिनके सही होने पर सवालिया निशान लगे होते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट बुधवार को वायरल होने लगी, जिसमें कथित तौर पर एक नामी कॉलेज की ओर से छात्राओं को अजीबोगरीब मैसेज देने की बात कही गई. हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि ये पोस्ट फेक है और कॉलेज ने ऐसा कोई मैसेज नहीं दिया है.
Also Read:
- Fact Check: कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच क्या देश में फिर लगने जा रहा लॉकडाउन? जानें क्या है हकीकत...
- Fact Check: Aadhaar Card धारकों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, बस करना होगा यह काम! जानें हकीकत
- FACT CHECK: क्या 1 जननवरी से फिर चलन में आने वाले हैं हजार रुपये के नोट? जानें वायरल मैसेज की क्या है हकीकत
क्या है वायरल मैसेज
वायरल मैसेज आगरा, उत्तर प्रदेश के सेंट जोंस कॉलेज का बताया जा रहा है. इसमें बकायदा एक लैटर शेयर किया जा रहा है जिसमें कहा गया है,
‘कॉलेज कैंपस में किसी भी लड़की को अकेले प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खींचवाए लेटेस्ट फोटो दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा. ‘केवल प्यार बांटिए’.
मैसेज में कहा गया है कि ये तैयारी कॉलेज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के लिए कर रहा है.
अब कॉलेज प्रशासन की ओर से अब इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया गया है. कॉलेज ने कहा है कि वायरल मैसेज में जिस प्रोफेसर के नाम से ये आदेश दिया गया है, उस नाम का प्रोफेसर कॉलेज में है ही नहीं. जो पत्र वायरल हो रहा है, वह पत्र पूरी तरह फर्जी है.
कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से कहा गया है कि जिसने भी ये काम किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें