Top Recommended Stories

पोती के जन्म पर खूब खुश हुआ पुणे का यह किसान, हेलीकॉप्टर से पहुंचा घर तो जमकर हुई आतिशबाजी । तस्वीरें देख गर्व करेंगे

पुणे में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया.

Published: April 27, 2022 12:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nandan Singh

Farmer welcome granddaughter

महाराष्ट्र का एक किसान अपने एक काम की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. किसान ने अपनी पोती के जन्म के बाद उसे घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया और इसी के चलते वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. हेलीकॉप्टर से पोती को घर लाने की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किसान और उसके परिजन पोती को घर लाकर कितने खुश नजर आ रहे हैं. यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है.

Also Read:

पोती को हेलीकॉप्टर से घर लाया

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया. पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहता था. बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया.

देखें तस्वीरें:

घर के बाहर हुई आतिशबाजी

किसान अपनी पोती को जैसे ही घर लेकर पहुंचा वहां जमकर आतिशबाजियां की गईं. घर वालों के साथ-साथ पड़ोस में भी जश्न का माहौल नजर आ रहा था. किसान ने पोती के भव्य स्वागत से उन लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है, जो लड़का-लड़की में आज भी भेदभाव करते हैं. (इनपुट भाषा से)

यह भी देखें:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 12:43 PM IST