
पोती के जन्म पर खूब खुश हुआ पुणे का यह किसान, हेलीकॉप्टर से पहुंचा घर तो जमकर हुई आतिशबाजी । तस्वीरें देख गर्व करेंगे
पुणे में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया.

महाराष्ट्र का एक किसान अपने एक काम की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. किसान ने अपनी पोती के जन्म के बाद उसे घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया और इसी के चलते वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. हेलीकॉप्टर से पोती को घर लाने की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किसान और उसके परिजन पोती को घर लाकर कितने खुश नजर आ रहे हैं. यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है.
Also Read:
- Pune Dagdusheth Halwai Ganpati: 21 हजार फूलों से सजा गणपति मंदिर, खूबसूरती देखकर दंग रह जाएंगे आप | Watch Video
- मुंबई पुलिस ने संजय राउत को धमकी देने पर युवक को पुणे से हिरासत में लिया, डिप्टी CM ने दिया ये बयान
- Mumbai-Pune Expressway Toll Tax: 1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के टोल में होगी 18 फीसदी की बढ़ोतरी, यहां जानें - नई दरें
पोती को हेलीकॉप्टर से घर लाया
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया. पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहता था. बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया.
देखें तस्वीरें:
Maharashtra | Ajit Pandurang Balwadkar, a farmer from Balewadi hired a helicopter to bring his newborn granddaughter and daughter-in-law to his house in Balewadi from the maternal house of the daughter-in-law in Shewalwadi in Pune. (26.04) pic.twitter.com/T9dR8gxVqe
— ANI (@ANI) April 26, 2022
घर के बाहर हुई आतिशबाजी
किसान अपनी पोती को जैसे ही घर लेकर पहुंचा वहां जमकर आतिशबाजियां की गईं. घर वालों के साथ-साथ पड़ोस में भी जश्न का माहौल नजर आ रहा था. किसान ने पोती के भव्य स्वागत से उन लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है, जो लड़का-लड़की में आज भी भेदभाव करते हैं. (इनपुट भाषा से)
यह भी देखें:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें