
कोरोना संकट के बीच इस राज्य में पालतू कुत्ते- बिल्लियों पर लग रही फीस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
पंजाब में पालतू जानवरों कुत्तों और बिल्लियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संकट के चलते हर क्षेत्र में आर्थिक संकट नजर आ रहा है, वहीं, पंजाब की सरकार ने राज्य में पालतू-कुत्ता बिल्ली के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. इतना ही नहीं डॉगी और कैट के पालने वाले मालिक को अच्छी खासी फीस भी चुकाना होगी. फिलहाल पंजाब सरकार ने पालूत डॉग्स और कैट के रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपए तय की गई है.
Also Read:
बता दें देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत में अब तक 5 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और करीब 16 हजार से मौतें होने के करीब हैं.
Punjab: Ludhiana Municipal Corporation starts online registration of pets (dogs&cats). BS Sandhu, Ludhiana Mayor says, “First time in Punjab, registration of pets (dogs&cats) is being done online. The fee is Rs. 400. We’ve asked pet owners to get registration done by 31st Dec.” pic.twitter.com/AKmjUcgLVr
— ANI (@ANI) June 27, 2020
पंजाब के लुधियाना नगर निगम पालतू जानवरों (कुत्तों और बिल्लियों) का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. लुधियाना के मेयर बीएस संधू कहते हैं, ”पंजाब में पहली बार पालतू जानवरों (कुत्तों और बिल्लियों) का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा रहा है. पंजीयन की फीस 400 रुपए हैं. हमने पालतू पशुओं के मालिकों को 31 दिसंबर तक पंजीकरण करवाने के लिए कहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें