Top Recommended Stories

Funny Video Today: बाल कटाने गए लड़के के सिर पर नाई ने लगा दी आग, फिर जो हो गया पेट पकड़कर हंसेंगे- देखें वीडियो

Funny Video Today: यह वीडियो एक सैलून से जुड़ा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाल कटवाने गए लड़के साथ क्या हो जाता है.

Published: January 27, 2022 2:15 PM IST

By Nandan Singh

Funny Video Today

Funny Video Today: फनी वीडियो इंटरनेट पर अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे वीडियोज सभी वर्ग के लोगों को पसंद आते हैं, जो उन्हें खुलकर हंसा सके. सोशल मीडिया अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी इस बात की गारंटी है. वीडियो में एक लड़का बाल कटवाले के लिए सैलून गया होता है. नाई उसके बालों को काटता और फिर फायरिंग स्प्रे लगाता है. देखते ही देखते लड़के के सिर पर आ लग जाती है. उसके बाद जो सैलून का नजारा दिखा वो वाकई में देखने लायक है. यह वीडियो सोसल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

Also Read:

लड़के के बालों में लग गई आग

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बड़े आराम से बालों को कटवा रहा है. तभी नाई उसके बालों पर स्प्रे छिड़कता है. स्प्रे पड़ते ही बालों में आग लग जाती है. अब नाई को भी समझ नहीं आता कि वो क्या करे. और लड़का भी आग लगा देख परेशान हो जाता है. नाई फिर आगे बुझाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करता है लेकिन फिर भी बात नहीं बनती. नाई फिर तेज-तेज थप्पड़ लड़के के सिर पर मारने लगता है. यह फनी वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो को:

View this post on Instagram

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

वायरल हुआ सैलून का वीडियो

इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि टीवी होस्ट और बॉलीवुड एक्टर मनीष पॉल ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “कोई है जो नया हेयरकट करवाना चाहता है. भाई कमाल लोग हैं.” मनीष ने कैप्शन में #mp#funny #videos #random #haircut जैसे हैशटैग को भी जोड़ा है. बता दें कि कुछ ही मिनट में इस वीडियो को करीब 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 2:15 PM IST