
Funny Video Today: कुत्ते ने भौंका तो बाहुबली की तरह तन गया बच्चा, फिर जो हुआ रोता भी हंस पड़ेगा- देखें वीडियो
Funny Video Today: यह वीडियो एक बच्चे और कुत्ते से जुड़ा हुआ है. दोनों एक दूसरे के सामने जिस तरह से तन जाते हैं और हरकतें करते हैं उसे देख पेट पकड़कर हंसेंगे.

Funny Video Today: बच्चे तो बच्चे होते हैं वो कब क्या करेंगे खुद भी नहीं जानते हैं. कभी वो किसी के साथ तगड़ी शरारत कर देंगे तो कभी किसी पर प्यार लुटाने लगेंगे. पंगे लेने में भी बच्चे पीछे नहीं रहते हैं. अगर कोई उन्हें धमकाए तो पलटकर जवाब जरूर देते है. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा खुले मैदान में खेल रहा होता है. तभी उसकी नजर एक छोटे से कुत्ते पर पड़ती है. कुत्ता भी बच्चे को देख भौंकने लगता है लेकिन फिर जो देखने को मिला उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.
Also Read:
- Ladki Ka Dance: 'मुझे कंबल मंगा दे' गाने पर लड़की ने किया ऐसा धर्राट डांस, एक-एक स्टेप पर फिदा हो जाएंगे | देखें ये Video
- Bride Groom Video: मंडप से ही दुल्हन को लेकर भाग गया दूल्हा, इधर मंत्रों का उच्चारण करते रह गए पंडितजी | देखिए वीडियो
- Jija Sali Ka Video: साली का हाथ पकड़कर रसगुल्ला खाने लगा दूल्हा, फिर उसने जो किया बस सोचता रह गया | देखें वीडियो
कुत्ते से पंगा लेना पड़ा भारी
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बच्चे पर कुत्ता भौंक रहा होता है. बच्चे को उसकी ये हरकत पसंद नहीं आई. बच्चा उसे सबक सिखाने के लिए उसकी ओर तेज कदमों से बढ़ने लगता है. बच्चे को आता देख कुत्ता उस पर झपट पड़ने की मंशा से दौड़ लगा देता है. अचानक कुत्ते का खूंखार अंदाज देख बच्चे नौ दो ग्यारह होने में ही अपनी भलाई समझता है. वो रोते हुए वहां से भाग लेता है. बच्चे और कुत्ते का यह क्यूट अंदाज जब से पोस्ट हुआ है धमाल मचा रहा है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
जिस तरह से दोनों इस वीडियो में हरकत कर रहे हैं उसे देख निश्चित तौर पर रोता भी हंस पड़ेगा. वीडियो को vijaynathnishad708 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देख सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल है. अभी तक इस वीडियो को हजारों और लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें