
Funny Video: वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ गया शख्स, दूसरे ने तो ऐसा ड्रामा किया कि देखते ही हंस पड़ेंगे- देखें वीडियो
Funny Video: वैक्सीन के डर से एक शख्स पेड़ पर चढ़ गया तो दूसरे शख्स ने टीम पर ही हमला बोल दिया. दोनों का ये हाईवोल्टेज ड्रामे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Funny Video: कोरोनावायरस के मामले देश में एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ चुके हैं. रोजाना लाखों की संख्या में संक्रमित होने वाले मरीज सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरुक कर रही हैं और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाले की अपील कर रही हैं. लेकिन इन सबसे बावजूद देश में कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन के डर से इधर-उधर भागते हैं और पूरी कोशिश करते हैं किसी तरह से वो वैक्सीन से बच जाएं. सोशल मीडिया पर बलिया से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग वैक्सीन के डर से अजीब-अजीब हरकतें करते दिख रहे हैं.
Also Read:
- Azgar Ka Video: अजगर को भारी पड़ गया कोमोडो ड्रैगन से पंगा लेना, खुद ही शिकार बनने लगा- देखें वीडियो
- VIDEO: पिटाई के आरोपों को करौली बाबा ने किया था खारिज, अब वीडियो सामने आते ही खुल गई पोल । पूरा मामला भी जानिए
- Funny Video: गधे को दिखा दिया उसी का चेहरा, फिर जो नजर आया हंसते चले जाएंगे | देखें वीडियो
#WATCH | Ballia, Bihar: Atul Dubey, Block Development Officer, Reoti says, "A man climbed a tree as he didn't want to take the vaccine, but agreed to take the jab after he was convinced by our team."
(Source: Viral Video) pic.twitter.com/aI054zh9Y4 — ANI (@ANI) January 20, 2022
कोई चढ़ा पेड़ पर तो कोई करने लगा लड़ाई
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा बलिया से जुड़े दो वीडियो शेयर किए गए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि वैक्सीन के डर से एक सख्स पेड़ पर चढ़ जाता है और लाख मनाने पर भी नीचे नहीं उतरता है. हालांकि, बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद वो वैक्सीन लगवा लेता है. वहीं, दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शक्स नाव पर सवार हो जाता है औक वैक्सीन लगाने वाली टीम से कहता है, ‘हम नहीं लगवाएंगे वैक्सीन.’ इतना ही नहीं टीम के एक सदस्य से वो उठापटक भी करने लगता है. यह दोनों वीडियो रेवती ब्लॉक के अलग-अलग गांवों का है. सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
#WATCH Boatman refuses to take vaccine, mishandles a health care worker
He was apprehensive initially but was convinced eventually to take vaccine. In another instance,a man climbed tree but took the vaccine eventually: Atul Dubey,Block Dev Officer,Reoti (Source: Viral video) pic.twitter.com/fVk5BGbP46 — ANI (@ANI) January 20, 2022
क्या कहा ऑफिसर ने?
रेवती के प्रखंड विकास अधिकारी अतुल दुबे ने दोनों वीडियो के संबंध में कहा, “एक आदमी पेड़ पर चढ़ गया क्योंकि वह वैक्सीन नहीं लेना चाहता था, लेकिन हमारी टीम के समझाने के बाद वह इसे लेने के लिए तैयार हो गया.” उन्होंने दूसरे वीडियो के संबंध में बताया कि दूसरा शख्स नदी में नाव चलाता है और वो भी वैक्सीन नहीं लेना चाहता था. लेकिन बाद में वो भी टीम द्वारा समझाने के बाद वैक्सीन लेने को तैयार हो गया.
Ballia, Bihar: A boatman and another man who climbed a tree (in different viral videos) were reluctant to take vaccines but took the jabs after they were convinced: Atul Dubey, Block Development Officer, Reoti pic.twitter.com/kNmTCNv3TK
— ANI (@ANI) January 20, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें