Top Recommended Stories

Funny Video: वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ गया शख्स, दूसरे ने तो ऐसा ड्रामा किया कि देखते ही हंस पड़ेंगे- देखें वीडियो

Funny Video: वैक्सीन के डर से एक शख्स पेड़ पर चढ़ गया तो दूसरे शख्स ने टीम पर ही हमला बोल दिया. दोनों का ये हाईवोल्टेज ड्रामे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Published: January 20, 2022 11:12 AM IST

By Nandan Singh

Funny Video
Photo Credit: (ANI)

Funny Video: कोरोनावायरस के मामले देश में एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ चुके हैं. रोजाना लाखों की संख्या में संक्रमित होने वाले मरीज सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरुक कर रही हैं और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाले की अपील कर रही हैं. लेकिन इन सबसे बावजूद देश में कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन के डर से इधर-उधर भागते हैं और पूरी कोशिश करते हैं किसी तरह से वो वैक्सीन से बच जाएं. सोशल मीडिया पर बलिया से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग वैक्सीन के डर से अजीब-अजीब हरकतें करते दिख रहे हैं.

Also Read:

कोई चढ़ा पेड़ पर तो कोई करने लगा लड़ाई

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा बलिया से जुड़े दो वीडियो शेयर किए गए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि वैक्सीन के डर से एक सख्स पेड़ पर चढ़ जाता है और लाख मनाने पर भी नीचे नहीं उतरता है. हालांकि, बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद वो वैक्सीन लगवा लेता है. वहीं, दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शक्स नाव पर सवार हो जाता है औक वैक्सीन लगाने वाली टीम से कहता है, ‘हम नहीं लगवाएंगे वैक्सीन.’ इतना ही नहीं टीम के एक सदस्य से वो उठापटक भी करने लगता है. यह दोनों वीडियो रेवती ब्लॉक के अलग-अलग गांवों का है. सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

क्या कहा ऑफिसर ने?

रेवती के प्रखंड विकास अधिकारी अतुल दुबे ने दोनों वीडियो के संबंध में कहा, “एक आदमी पेड़ पर चढ़ गया क्योंकि वह वैक्सीन नहीं लेना चाहता था, लेकिन हमारी टीम के समझाने के बाद वह इसे लेने के लिए तैयार हो गया.” उन्होंने दूसरे वीडियो के संबंध में बताया कि दूसरा शख्स नदी में नाव चलाता है और वो भी वैक्सीन नहीं लेना चाहता था. लेकिन बाद में वो भी टीम द्वारा समझाने के बाद वैक्सीन लेने को तैयार हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 11:12 AM IST