Top Recommended Stories

गंगा नदी में बहती मिली बच्ची, नाविक ने सीने से लगाकर मान लिया बेटी, CM योगी बोले- Thank You

गंगा नदी में बह रहे एक डिब्बे में बच्ची के साथ अगरबत्ती, माँ दुर्गा की मूर्ति और जन्म कुंडली थी. एक पर्ची भी थी, जिस पर लिखा था, "माँ गंगा को समर्पित, गंगा की बेटी."

Published: June 16, 2021 11:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

गंगा नदी में बहती मिली बच्ची, नाविक ने सीने से लगाकर मान लिया बेटी, CM योगी बोले- Thank You
ये बच्ची लड़की के डिब्बे में बह रही थी.

Girl Found in Ganga River: एक लड़की का डिब्बा गंगा नदी में बह रहा था. इस पर नाविक की नज़र पड़ी. नाविक ने डिब्बे को किनारे पर पकड़ लिया. डिब्बा खोला तो उसके होश उड़ गए. इसमें एक नवजात बच्ची थी. इसके साथ ही डिब्बे में बच्ची के साथ अगरबत्ती, माँ दुर्गा की मूर्ति और जन्म कुंडली थी. एक पर्ची भी थी, जिस पर लिखा था, “माँ गंगा को समर्पित, गंगा की बेटी.” ज़ाहिर है बच्ची को किसी ने जन्म के तुरंत बाद नदी में बहा दिया था. अब इसे नाविक ने भगवान का आशीर्वाद मान गले से लगा लिया है. नाविक ने बच्ची को गोद लेकर पालने का फैसला लिया है. नाविक के इस कदम की खूब चर्चा है. यहाँ तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नाविक को धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि बच्ची की पालन-पोषण में सरकार नाविक की मदद करेगी.

ये चौंकाने वाला मामला यूपी के गाजीपुर का है. यहाँ गंगा नदी (Ganga Nadi) के ददरी घाट पर मल्लाह गल्लू चौधरी ने बहता हुआ एक लकड़ी का डिब्बा देखा. गल्लू ने तत्काल उसे बाहर निकाला. डिब्बा खोलने पर उसमें एक नवजात बच्ची मिली (Ganga Nadi me Mili Bachchi)  साथ ही उसमें अगरबत्ती, माँ दुर्गा की मूर्ति और जन्म कुंडली के साथ एक पर्ची रखी थी. उस पर्ची पर लिखा हुआ था, “माँ गंगा को समर्पित, गंगा की बेटी.”

You may like to read

यह सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस गुल्लू चौधरी से बच्ची को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया. जिलाधिकारी ने मल्लाह गुल्लू चौधरी से भेंट कर उस बच्ची की जान बचाने के लिए उन्हें बधाई दी. चौधरी ने बच्ची को पालने की इच्छा जतायी थी. कलेक्टर ने इस काम के लिए चौधरी की सराहना की और उसे एक नयी नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गाजीपुर जिले में गंगा नदी में बहती हुई मिली नवजात कन्या का भरण-पोषण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सरकार करेगी. जिलाधिकारी (Ghazipur) मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों संग अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हाल जाना और बताया कि बच्ची का भरण-पोषण सरकार करेगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.