
Girl Stunt Video: सर्कस में लड़की ने हवा में उड़कर किया ऐसा स्टंट, हैरान रह गया सोशल मीडिया- देखें वीडियो
Girl Stunt Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़की हवा में तैरते हुए स्टंट कर रही है. वीडियो को जिसने भी देखा अवाक रह गया.

Girl Stunt Video: स्टंट के वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे. कभी-कभार सोशल मीडिया पर ऐसे स्टंट के वीडियो सामने आते हैं, जो हैरत में डाल देते हैं. सर्कस में भी ऐसे नजारे काफी देखने को मिलते है. स्टंट करने वाले लोग काफी ट्रेनिंग लेते हैं तभी वो हैरतअंगेज स्टंट के लिए तैयार हो पाते हैं. अब फिर से एक सर्कस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की हवा में उड़कर खतरनाक स्टंट करती दिख रही है. लड़की के स्टंट का ये वीडियो जो भी देख रहा हो आश्चर्यचकित रह जा रहा है. वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर पर आप भी दांतों तले ऊंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे.
Also Read:
- Viral Video: साइकिल का बैलेंस बिगड़ा तो खरीद लाया सोने की ईंट, देखने वालों के होश ही उड़ गए | देखिए वीडियो
- Bride Groom Video: धांसू एंट्री के बाद खेल गया दूल्हा, हुई ऐसी बेइज्जती कभी भूल नहीं पाएगा | देखिए वीडियो
- Ladki Aur Hathi Ka Video: हाथी ने लड़की से किया ऐसा मजाक, बेचारी के होश ही उड़ गए | देखें ये वीडियो
लड़की का खतरनाक स्टंट
सर्कस के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झूले पर कई लड़कियां सफेद ड्रेस में दिखाई दे रही है. तभी वो झूला तेज करती हैं और उनमें से आगे खड़ी लड़की छलांग लगा देती है. छलांग लगाने के बाद वो हवा में तैरती हुई स्लाइडर के पास पहुंच जाती है. फिर वहां से सरककर नीचे आ जाती है. सर्कस के इस हैरतअंगेज नजारे का वीडियो अब सोसल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. लड़के के कारनामें पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
सर्कस का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में दिखाए गए लड़की के स्टंट को देख आप भी हैरान हो जाएंगे और तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. वीडियो कहां और किस जगह का है उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इस वीडियो adrenalineblast के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. यह किस कदर लोकप्रिय हुआ है इस बात का अंदाजा मिलने वाले व्यूज से लगाया जा सकता है. बता दें कि वीडियो को 84 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें