Top Recommended Stories

Goat born with 'Third Eye': माथे पर 'तीसरी आँख' लेकर जन्मा बकरी का बच्चा, लोग मान रहे भगवान शिव का अवतार

इस विचित्र बकरी बच्चे को देख आप भी चौंक जाएंगे.

Published: January 26, 2021 1:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Goat born with 'Third Eye': माथे पर 'तीसरी आँख' लेकर जन्मा बकरी का बच्चा, लोग मान रहे भगवान शिव का अवतार
इस बकरी के बच्चे की एक ही बड़ी आँख है.

Goat born with ‘Third Eye’: माथे पर एक बड़ी आँख, थूथन गायब है. मुंह भी मुड़ा हुआ है. यूपी में बकरी (Goat) ने ऐसा अनोखा बच्चा जन्मा है, जिसे देख लोग हैरत में हैं. इस बकरी के बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. कई लोगों ने बकरी के बच्चे की एक आँख देख भगवान शिव का अवतार बताया है. लोग बच्चे की पूजा पाठ करना भी शुरू कर दिए हैं.

Also Read:

ये अनोखा बकरी का बच्चा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जन्मा है. इन दिनों ये बकरी का बच्चा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग दूर-दराज इलाके से आ रहे हैं. बिजनौर के नूरपुर थानान्तर्गत मोरहाट गांव के रहने वाले मासिया बकरियां पालते हैं. दो दिन पहले एक बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया. उनमें एक तो बिल्कुल सामान्य था, लेकिन दूसरे की शारीरिक बनावट विचित्र थी. उसके माथे पर दो पलकों के बीच एक बड़ी आंख है, थूथन नदारद है और मुंह भी मुड़ा हुआ है.

बहरहाल, जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी. दूर-दूर से लोग उस विचित्र जानवर को देखने के लिए उमड़ने लगे. कुछ लोग ऐसा भी कहते नजर आए कि यह तो भगवान शिव का अवतार है क्योंकि इसके माथे पर ‘तीसरी आंख’ है. कुछ लोगों ने उसकी पूजा भी करनी शुरू कर दी. मासिया ने कहा कि यह मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है.

इलाके के पशु चिकित्सक पुष्कर राठी ने कहा कि इस बकरी के बच्चे की बनावट असामान्य है और ऐसे पशु ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहते. यह एक विचित्र पशु है और इसे ईश्वर का आशीर्वाद नहीं समझना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: January 26, 2021 1:46 PM IST