Top Recommended Stories

OMG! मैली सी दिखने वाली इस जींस की कीमत 88 हजार रुपए, सुनकर उड़े लोगों के उड़े होश...

ये जींस है 1,200 डॉलर यानी 88 हजार रुपये की. अब इस जींस को देखकर लोग ये सोच रहे हैं कि इसकी खासियत क्या है.

Published: September 25, 2020 11:12 AM IST

By Arti Mishra

OMG! मैली सी दिखने वाली इस जींस की कीमत 88 हजार रुपए, सुनकर उड़े लोगों के उड़े होश...
Viral Post/Twitter

Gucci Jeans Price 88 Thousand Rupees: जींस के दुनिया भर में बड़े से बड़े ब्रांड हैं. महंगी से महंगी जींस बाजार में है. लेकिन सोशल मीडिया पर जिस जींस की चर्चा हो रही है, उसकी कीमत है 88 हजार रुपए.

ये जींस लग्जरी ब्रैंड गुच्ची (Gucci) ने पेश की है. वेबसाइट पर इस जींस को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

गुच्ची की ये जींस है 1,200 डॉलर यानी 88 हजार रुपये की. अब इस जींस को देखकर लोग ये सोच रहे हैं कि इसकी खासियत क्या है.

पहले तो ये जान लीजिए कि ये एक स्टेन जींस है. यानी इस पर दाग हैं. ऐसा इसलिए है जिससे इसका लुक रफ एंड टफ हो. जींस इटेलियन फैशन वीक विंटर 2020 का हिस्सा है.

गुच्ची की वेबसाइट पर इसकी कीमत 1400 डॉलर है. वेबसाइट पर बताया गया है कि यह जीन्स इटली में बनी है.

लोगों के रिएक्शंस-

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें