
Hathi Ka Video: अकेले हाथी पर टूट पड़ीं कई शेरनियां, एक तो उछलकर पीठ ही काटने लगी- देखें वीडियो
Hathi Aur Sherni Ki Ladai: हाथी और शेरनियों के बीच फाइट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Hathi Aur Sherni Ki Ladai: हाथी को काफी शांत जानवर माना जाता है. लेकिन अगर उसे कोई गुस्सा दिला दे तो फिर तबाही मचाकर रख देता है. सोशल मीडिया पर अभी हाथी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसके पीछे कई सारी शेरनियों पड़ जाती है. शेरनियों का दल हाथी का शिकार करना चाहता है. शुरुआत में तो हाथी कुछ कर नहीं पाता, लेकिन थोड़ी देर बाद रौद्र रूप में आ जाता है और शेरनियों पर पलटवार कर देता है.
Also Read:
- Dulha Dulhan Ka Video: जयमाला डालते ही उतर गई दूल्हे की पैंट, गजब है दुल्हन का रिएक्शन- देखें वीडियो
- Bandar Ka Video: लंगूर ने सामने बैठे बंदर को जड़ दिया तमाचा, फिर जो बवाल मचा पूरी कॉलोनी हिल गई- देखें वीडियो
- Funny Video: प्रेमी के करीब पहुंची और झट से गोद में उठा लिया, फिर प्रेमिका ने जो किया बहुत हंसेंगे | देखिए वीडियो
हाथी और शेरनियों की भिड़ंत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झुंड से बेबी हाथी जैसे ही अलग होता है शेरनियों के दल के रडार पर आ जाता है. सभी मिलकर उसे घेर लेती है और अटैक कर देती है. कुछ ने हाथी की टांग पकड़ ली तो कोई उसकी पीठ पर सवार होकर हमला करने लगा. हाथी कैसे भी करके नदी में पहुंच जाता है और फिर अकेली ही शेरनियों पर पलटवार कर देता है.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो के अंत में देखेंगे कि हाथी के रौद्र रूप को देखकर सारी शेरनियां मौके से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं. इस वीडियो को wildmaofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चंद मिनट का यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें