
Wild Animal Video: शेरनियों के झुंड ने पूरी ताकत लगा ली, मगर सबको पटकटा चला गया अकेला जेब्रा | देखिए वीडियो
Hiran Ka Video: आए दिन एक से बढ़कर एक मनोरंजक वीडियो सोसल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. आमतौर पर ये वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो में देखने को मिलता है. अब एक हिरण का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने इतनी ऊंची-लंबी छलांग लगाई है कि देख कर कोई भी कह सकता है कि ये तो हवा में उड़ रहा है. वीडियो को देखने के बाद सभी सोशल मीडिया यूजर्स दंग है और बार-बार हिरण के वीडियो को देख रहे हैं. साथ ही हिरण को ‘फ्लाइंग हिरण’ का नाम दिया गया है.
Wild Animal Video: शेरनियों के झुंड ने पूरी ताकत लगा ली, मगर सबको पटकटा चला गया अकेला जेब्रा | देखिए वीडियो
Mazdoor Ka Video: मालिक ने अचानक मनाया मजदूर का बर्थडे, बेचारे ने देखा तो खुशी का ठिकाना ना रहा | देखें वीडियो
Dulhan Ka Video: दुल्हन देखकर ऐसा बहका दूल्हा, सिंदूर उठाया और खुद की मांग भरने लगा | देखिए वीडियो
यहां देखें वीडियो:
And the gold medal for long & high jump goes to…….@ParveenKaswan
Forwarded as received pic.twitter.com/iY8u37KUxB— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) January 15, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नदी के किनारे का नजारा दिखता है. अगले ही पल में एक हिरण तेजी से दौड़ता हुआ दिखता है और फिर वो सड़के कि किनारे से ही लंबी-ऊंची छलांग लगा देता है. हिरण की छलांग इतनी शानदार थी कि वो सड़क के दूसरी तरफ जंगल में उतरता है. इस दौरान कुछ लोग भी वहां मौजूद थे और हिरण के करतब को देख रहे होते हैं. पहली नजर में तो हिरण सच में ‘फ्लाइंग हिरण’ के रुप में ही दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया के हर पलेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को WildLense® Eco Foundation नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. और साथ ही आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान को भी टैग किया गया है. बाद में उन्होंने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है. इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा बार इस ट्विटर हैंडल पर देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद हमेशा की तरह इंटरनेट लवर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates