
Work From Home: पति ले रहा था वीडियो इंटरव्यू, तभी बाथरूम से नहाकर निकली पत्नी, वायरल हो रहा Video
काम तो लोग घर से कर रहे हैं पर ऑफिस वर्क करते हुए क्या चैलेंज उनके सामने आते हैं इसका जीता-जागता उदाहरण है ये वीडियो.

Viral Videos: कोरोनावायरस की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने घरों से काम किया हो. जाहिर है कि ऐसे में कई अजीबोगरीब वीडियोज भी पोस्ट किए जा रहे हैं.
Also Read:
काम तो लोग घर से कर रहे हैं पर ऑफिस वर्क करते हुए क्या चैलेंज उनके सामने आते हैं इसका जीता-जागता उदाहरण है ये वीडियो. इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इंटरव्यू करते हुए ये वीडियो बना. दरअसल इसे अनहोनी कहा जा सकता है. चूंकि इंटरव्यू लाइव था इसलिए वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
खबरों के मुताबिक, ये वीडियो ब्राजील का है. यहां एक टीवी एंकर फैबियो पोर्चैट, पूर्व ब्राजीलियन प्रेसीडेंट कैंडिडेट Guilherme Boulos का इंस्टाग्राम पर लाइव इंटरव्यू ले रहे थे. तभी अचानक फैबियो के पीछे से कुछ जाता दिखा. बस उसे देखकर बौलूस भी अपनी हंसी रोक नहीं सके.
देखें-
दरअसल, जब दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि इसी दौरान फैबियो की पत्नी नटाली पीछे से बाथिंग कपड़ों में गुजर गईं. वे उसी समय नहाकर निकली थीं पर उन्हें पता नहीं था कि पति इंटरव्यू ले रहे हैं. अचानक कैमरा ऑन देख वे झुक कर वहां से निकलीं पर कैमरे के फ्रेम में आ गईं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें