Indian Army: अब आया इंडियन आर्मी का Pawri Ho Rahi Hai Version, वीडियो वायरल

वीडियो में दिखता है कि इंडियन आर्मी के जवान बर्फीले पहाड़ों के बीच पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

Published: February 19, 2021 11:01 AM IST

By Arti Mishra

Indian Army new video
सैनिकों ने जिस अंदाज में pawri ho rahi hai का वर्जन बनाया है, वो काफी दिलचस्प है

Indian Army: सोशल मीडिया में ‘पावरी हो रही है’ के धूम मचाने के बाद इस पर न जाने कितने ही जोक्स, मीम्स, वीडियो शेयर किए गए हैं. इसकी कड़ी में नया वीडियो आया है भारतीय सेना का. इस वीडियो में सैनिकों ने जिस अंदाज में pawri ho rahi hai का वर्जन बनाया है, वो काफी दिलचस्प है.

Also Read:

वीडियो में दिखता है कि इंडियन आर्मी के जवान बर्फीले पहाड़ों के बीच पेट्रोलिंग कर रहे हैं. उसी समय जवान #पावरी हो रही है पर मजेदार वर्जन शेयर करते हैं.

इस वर्जन में वो कह रहे हैं, ‘ये हम हैं, ये हमारी गन है और ये हमारी पेट्रोलिंग हो रही है.’

देखें वायरल वीडियो-

इंडियन आर्मी के इस पावरी वर्जन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से जमकर शेयर किया जा रहा है.

बता दें कि पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दनानीर मुबीन के ‘पावरी हो रही है’ वीडियो पर लोग मजेदार वर्जन बना रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 11:01 AM IST