Top Recommended Stories

Jaguar Aur Magarmach Ka Video: एक ही छलांग में मगरमच्छ की गर्दन दबोच बैठा जगुआर, हिला देगा आगे का नजारा- देखिए वीडियो

Jaguar Aur Magarmach Ka Video: इसमें देख सकते हैं कि किस तरह जगुआर ने पेड़ से छलांग लगाई और मगरमच्छ पर टूट पड़ा.

Published: January 31, 2023 2:15 PM IST

By Nandan Singh

Jaguar Aur Magarmach Ka Video

Jaguar Aur Magarmach Ka Video: जगुआर अपनी फुर्ती के लिए जाना जाता है. जमीन के साथ-साथ वो पानी में भी तेज रफ्तार के साथ शिकार को दबोचने में कामयाब हो जाता है. इतना ही नहीं जगुआर पेड़ से भी अपने शिकार को खींच लाने की काबिलियत रखता है. सोशल मीडिया पर अभी जगुआर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह जगुआर पहले पेड़ से छलांग लगाता है और फिर नदी से मगरमच्छ को खींच लाता है.

Also Read:

जगुआर ने दबोचा मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जगुआर ने किस तरह नदी में जाकर मगरमच्छ पर धावा बोल दिया. उसने पलक झपकते ही मगरमच्छ की गर्दन को दबोच लिया. धीरे-धीरे वो उसे पानी से बाहर भी खींच लाया. आमतौर पर मगरमच्छ पानी में सब पर भारी पड़ता है लेकिन इस बार जगुआर ही उस पर भारी पड़ गया.

यहां देखिए वीडियो

जगुआर और मगरमच्छ से जुड़े इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक हजारों की तादाद में वीडियो को लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 2:15 PM IST