
Jaguar Aur Magarmach Ki Ladai: पानी में जगुआर ने कर दिया मगरमच्छ पर घातक अटैक, फिर हुई ऐसी लड़ाई कि हिल जाएंगे- देखें वीडियो
Jaguar Aur Magarmach Ki Ladai: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगुआर पानी में घुस जाता है और मगरमच्छ को ढूंढ निकालता है. देखते ही देखते वो उस पर हमला भी कर देता है. पानी में दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई होती है.

Jaguar Aur Magarmach Ki Ladai: सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल के वीडियो हमेशा से सुर्खियां बटोरते हैं. खासकर शेर, चीता, तेंदुआ और जगुआर अपने खतरनाक शिकारी अंदाज से छाए रहते हैं. जगुआर अपने अलग किस्म के शिकारी अंदाज के लिए पहचान रखता है. शेर और बाघ के बाद जगुआर बिल्ली परिवार का तीसरा सबसे बड़ा और खतरनाक जानवर होता है. इसके वीडियो यूं को कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जब इंटरनेट पर अपलोड होते हैं वायरल हो जाते हैं. जगुआर का एक लेटेस्ट वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें वो पानी में घुसकर मगरमच्छ को अपना शिकार बना रहा है.
Also Read:
- Premi Premika Ka Video: लड़की से मिलने पहुंचा था प्रेमी तभी मां ने पकड़ लिया, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
- Dulhe Ka Video: ससुराल वालों ने दामाद का किया ऐसा स्वागत हिल गया इंटरनेट, नजारा देख आंखें फटी रह जाएंगी- देखें वीडियो
- Chuhe Billi Ka Video: चूहे को देखते ही बिल्ली ने जड़ दिया चांटा, मगर जो पलटवार हुआ हिल गई बेचारी- देखें वीडियो
मगरमच्छ पर जगुआर का घातक अटैक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगुआर पानी में घुस जाता है और मगरमच्छ को ढूंढ निकालता है. देखते ही देखते वो उस पर हमला भी कर देता है. पानी में दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई हो रही है. लेकिन अंत में मगरमच्छ सरेंडर कर देता है. इस तरह जगुआर उसे अपना शिकार बना लेते हैं और पानी से खींचकर बाहर ले आता है. यह वीडियो देखने में काफी खतरनाक है. आमतौर पर इस तरह के वीडियो देखने में नहीं आते हैं.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
जगुआर का वीडियो हुआ वायरल
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. जगुआर के बारे में बताया जाता है कि वो शेर औ बाघ से भी अधिक ताकतवर होता है. वो अपने मजबूत दांतों से कठोर से कठोर हड्डी और कछुए जैसी मोटी खोल को भी भेद सकता है. जगुआर दक्षिण अमेरिका में अधिक पाया जाता है. दिन हो या रात, जमीन हो या जल, जगुआर हर समय और हर जगह शिकार कर सकता है. वह दौड़ने, कूदने, तैरने और पेड़ चढ़ने में भी उस्ताद है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें