
Jija Sali Ka Video: जूता चुराई के बदले साली ने मांग लिए इतने रुपये सुनकर ही हिल गया दूल्हा, फिर जो हुआ हंसी भी ना रुकेगी | देखिए
Jija Sali Ka Video: वीडियो जूता चुराई की रस्म से जुड़ा है जिसमें जीजा-साली के बीच इतना मजेदार संवाद होता है, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो कुछ ही देर में एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दस हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.

Jija Sali Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो की भरमार है. यहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें भी जीजा-साली के बीच मजेदार केमिस्ट्री के वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं. इसमें दोनों के बीच मजेदार संवाद हर कोई देखना-सुनना चाहेगा. अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो जूता चुराई की रस्म से जुड़ा है जिसमें जीजा-साली के बीच इतना मजेदार संवाद होता है, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो कुछ ही देर में एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दस हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.
Also Read:
- Husband Wife Video: पत्नी ने पैर छुए तो खुश हो गया पति, मगर तभी बेचारे को उठाकर बाहर फेंक दिया | देखें ये वीडियो
- Ladki Ka Video: कुछ नहीं मिला तो मच्छर ही खा गई ये लड़की, तरीका देख हिल जाएंगे आप | देखें वीडियो
- Viral Video: फिजिक्स के पेपर में ये क्या लिख आया छात्र, टीचर ने पढ़ा तो उछल ही गया | देखें ये वीडियो
जूता चुराई के बदले मांग लिए एक लाख रुपये
वायरल हो रहा चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब विवाह में मौजूद जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था, वो आता है. जी हां… हम बात कर रहे हैं जूता चुराई की रस्म की. इसमें मौका पाते ही साली साहिबा दूल्हे के जूते गायब कर देती हैं. बदले में वो रुपये की मांग करती इससे पहले ही दूल्हा पांच हजार रुपये देने के लिए राजी हो गया.
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल दूल्हे के मुंह से इतना सुनते ही दुल्हन की बहनें भड़क गई. इनमें एक कहती है कि ये कहकर आपको शर्मिंदगी नहीं हो रही? तपाक से दूल्हे ने जवाब दिया- नहीं…नहीं. तभी पीछे से एक लाख रुपये की डिमांड हो गई. इसमें एक लड़की कहती है कि एक लाख रुपये कोई बड़ी रकम नहीं है. दूल्हे का फिर जवाब आता है- आप मुझे भावुक नहीं कर सकते. हालांकि बाद में दुल्हन एक्कीस हजार रुपये देने के लिए दूल्हे को मना लेती है. फ्रेम में इसके बा जो कुछ नजर आता है सबसे ज्यादा मजेदार भी है.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर देखा जा रहा है. इसे shaadisaga नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. जीजा-साली के इस मजेदार वीडियो नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें