Top Recommended Stories

Jija Sali Ka Video: जूता चुराई में नखरे दिखाने लगा दूल्हा, फिर दुल्हन ने जो कहा सुनकर हिल जाएंगे | देखें वीडियो

Jija Sali Ka Video: वीडियो जूता चुराई की रस्म से जुड़ा है और इसमें ऐसा कुछ नजर आता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.

Published: January 23, 2022 2:32 PM IST

By Ikramuddin Saifi

Jija Sali Funny Video

Jija Sali Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें भी जीजा-साली के बीच हंसी-मजाक के पल देखने लायक होते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो जूता चुराई की रस्म से जुड़ा है और इसमें ऐसा कुछ नजर आता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.

Also Read:

जूता चुराई के बदले पैसे देने को तैयार नहीं हुआ दूल्हा पक्ष

मजेदार वीडियो जूता चुराई से जुड़ी रस्म के समय का मालूम होता है. इसमें एक तरफ दुल्हन, उसके बहनें और सहेली खड़ी हैं तो दूसरी तरफ दूल्हा और उसके दोस्त हैं. मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष से पूछता है- वो कितने रुपये मांग रहे हैं? जवाब आता है- तीन हजार डॉलर. इतना सुनते ही दूल्हा पक्ष के लोग चौंक जाते हैं. तभी जवाब आता है- ये तो कुछ भी नहीं है. फ्रेम अब इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार है.

ज्यादा चालाकी दिखाने लगा दूल्हा

देख सकतें हैं कि दुल्हन पक्ष से तीन हजार डॉलर (2,23,261 रुपये) मांगे जाने पर दूल्हा ज्यादा चालानी दिखाने लगा. उसने कहा कि हमारे पास एक जोड़ी जूते और हैं. आपका बहुत शुक्रिया. मजेदार है इतना सुनते ही दुल्हन ऐसा जवाब देती है कि सुनकर हिल जाएंगे. वो कहती है कि तुम्हारे (दूल्हा पक्ष) पास दूसरी दुल्हन भी है क्या? फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बहुत मजेदार है.

यहां देखें वीडियो

मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर theweddingbrigade नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें