Top Recommended Stories

Jija Sali Ka Video: जूता छीनने के लिए सालियों ने कर दिया दूल्हे पर अटैक, फिर जो हो गया पहले नहीं देखा होगा- देखें वीडियो

Jija Sali Ka Video: इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जूते छीनने के लिए दूल्हे की सालियों ने उस पर ही अटैक कर दिया. इस दौरान दुल्हन अपने दूल्हे को बचाती दिख रही है.

Published: February 9, 2022 12:45 PM IST

By Nandan Singh

Jija Sali Ka Video

Jija Sali Ka Video: शादी ब्याह से जुड़े अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहते हैं. दूल्हा दुल्हन तो अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरते ही हैं. लेकिन जीजा-साली के बीच केमिस्ट्री के वीडियो की बात ही अलग होती है. बात चाहे रिबन कटाई के रस्म की हो या जूता चुराई की दोनों के बीच मजेदार संवाद को हर कोई पसंद करता है. सोशल मीडिया पर अब जीजा-साली से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं है कि सालियां किस तरह से दूल्हे से जूते को छीन रही हैं.

Also Read:

सालियों ने छीना दूल्हे का जूता

आज तक आपने सालियों को जूता चुराते हुए ही देखा होगा. लेकिन वीडियो में जो उनका अलग अंदाज दिख रहा है वो पहले नहीं देखा होगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा और दुल्हन नाते रिश्तेदारों के साथ बैठे हुए हैं. अगले ही पल कुछ लड़कियां आती हैं और दूल्हे के जूते को उससे छीनने लग जाती है. इस दौरान दूल्हा गिर भी पड़ता है और सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं. लड़कियों को जैसे ही जूता मिलता है वो वहां से भाग लेती है.

यहां देखें वीडियो:

View this post on Instagram

A post shared by WedAbout.com (@wedabout)

जूता चुराई का ये नया अंदाज हुआ वायरल

वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूल्हे की सालियां उसका जूता नहीं चुरा पाई होंगी. रस्मों को पूरा करने के लिए उन्होंने नया तरीका निकाला और दूल्हे से ही उसका जूता छीन लिया. इस वीडियो को wedabout नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 12:45 PM IST