Kerala Lottery News: केरल के पेंटर को लॉटरी के टिकट ने बना दिया करोड़पति, जीत गए 12 करोड़ की राशि

Kerala Lottery News: केरल के कोट्टायम के रहने वाले शख्स का नाम सदानंदन है. पेशे से सदानंदन एक पेंटर हैं, लेकिन लॉटरी लगने के बाद वो करोड़पति बन चुके हैं.

Updated: January 18, 2022 1:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nandan Singh

Kerala Lottery News
Photo Credit: (ANI)

Kerala Lottery News: कहते हैं न भगवान के घर में देर है पर अब अंधेर नहीं. जब वो देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. इसी से जुड़ी एक खबर आई है केरल से, जहां एक शख्स की किस्मत देखते ही देखते बदल गई. शख्स ने 12 करोड़ की लॉटरी जीती है. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर सिर्फ उन्हीं के चर्चे हैं. यह शख्स केरल के कोट्टायम के रहने वाले हैं और इनका नाम सदानंदन है. पेशे से सदानंदन एक पेंटर हैं, लेकिन लॉटरी लगने के बाद वो करोड़पति बन चुके हैं. सदानंदन केरल ने रविवार को सरकार की क्रिसमस-न्यू ईयर लॉटरी को लिया था. इसके कुछ ही घंटे बाद उन्हें खबर मिली कि वो लॉटरी जीत चुके हैं. अब उनका कहना है कि इस ईनामी राशि से अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करेंगे.

Also Read:

अचानक चमकी पेंटर की किस्मत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के रहने वाले सदानंदन जो पेशे से पेंटर हैं, वो सालों से लॉटरी टिकट को खरीद रहे थे. लेकिन ये पहली दफा है क उनका जैकपॉट निकला है. सदानंदन ने कथित तौर पर एक स्थानीय एजेंट सेलवन से अपना लॉटरी टिकट खरीदा. वास्तव में वो अपने 500 रुपये के नोट को बदलना चाहते थे. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक सदानंदन ने लॉटरी के संबंध में कहा, “मैं पास के एक मीट शॉप पर जा रहा था और अपने नोट को बदल वाने की कोशिश कर रहा था. दोपहर तक जब परिणाम की घोषणा हुई तो मुझे अपने भाग्य पर बिल्कुल भरोसा नहीं हो रहा था.”

जीवन में बदलाव की करेंगे कोशिश

12 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद सदानंदन अपने बच्चों का फ्यूटर सिक्योर करना चाहते हैं. अपने ऊपर कर्जे को भी वो इस पैसे से उतारना चाहते हैं और साथ ही उनकी ख्वाहिश है कि वो एक अच्छा घर बनाएं. उन्होंने ये भी बताया कि लॉटरी निकलने के बाद उनके बच्चों सहित सभी घरवालों के चेहरे पर खुशी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 12:59 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 1:02 PM IST