
Viral Video: केरल में शख्स ने जलते हुए ट्रक को चलाया, हैरतअंगेज कारनामा देखकर लोग कर रहे तारीफ
केरल के कोडिनचेरी इलाके में एक शख्स साजी वर्गीस की दिलेरी और हिम्मत ने बड़ा हादसा होने से तो बचा ही लिया और ट्रक को भी जलने से बचा लिया

Viral Video: केरल (Kerala ) में बीते रविवार को एक हैरान कर देने वाले वाकये का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. केरल के कोडिनचेरी इलाके (Kodenchery in Kerala) में बीते रविवार को 12.30 बजे हैरतअंगेज वाकया तब हुआ है, जब एक ट्रक पुआल को लादकर जा रहा था. लेकिन बिजली के तारों के टच होने से इसमें आग लग गई. लेकिन एक शख्स साजी वर्गीस (Shaji Varghese) की जल्द सोचने, एक्शन लेने की दिलेरी और हिम्मत ने बड़ा हादसा होने से तो बचा ही लिया और ट्रक को भी जलने से बचा लिया. यह साहसिक कारनामा किसी फिल्मी हीरो की तरह वीडियो में नजर आ रहा है. जब यह घटना हुई तो कुछ लोगों ने इसके वीडियो बना लिए और इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे साहसिक कारनामें की लोग तारीफ कर रहे हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
ट्रक में धूं-धूंकर लगी आग को देखकर ड्राइवर बुरी तरह गया. उसे लगा कि अब ट्रक को खाक होने से बचाया नहीं जा सकता है और अगर उसने भी देरी कर दी तो वह भी इसी में जल जाएगा. आखिर ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से छलांग लगा दी, लेकिन जब ड्राइवर ट्रक से कूदा तभी गांव के एक शख्स साजी वर्गीस (Shaji Varghese) ने देखा तो उन्हें लगा कि अगर ट्रक की आग से होने वाले नुकसान से बचाना है, तो उसे तुरंत हटाना होगा. खतरा पल-पल बढ़ रहा था और आग में ट्रक में कभी भी विस्फोट होने का खतरा भी था. लेकिन उन्होंने अपना साहस और धैर्य नहीं छोड़ा और तुरंत ही ट्रक की स्टेरिंग संभाली और जलते हुए ट्रक को एक मैदान में ले गए.साजी वर्गीस ने ट्रक को को लहराते हुए चलाया ताकि जलती हुई पुआल मैदान में गिर जाए. उनकी इस सूझबूझ से बड़ा हादसा होते हुए बच गया. खास बात यह है कि न तो कोईजान-माल का नुकसान हुआ और ट्रक को भी ज्यादा क्षति नहीं हुई. साजी वर्गीस ने जिस तरह से ट्रक की लगी आग की घटना को रोका है, उसका वीडियो वायरल होने के बाद वह
हीरो बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें