
King Cobra Aur Nevle Ki Ladai: किंग कोबरा को प्लान बनाकर नेवलों ने घेर लिया, फिर जो नजारा दिखा हिल जाएंगे- देखें वीडियो
King Cobra Aur Nevle Ki Ladai: इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे नेवलों का एक झुंड रेगिस्तान में एक किंग कोबरा को घेर लेता है. फिर जो हो गया कल्पना भी नहीं कर सकते.

King Cobra Aur Nevle Ki Ladai: सांप की कई प्रजातियां होती हैं और सभी एक से बढ़कर एक खतरनाक होती हैं. सबसे ज्यादा खतरनाक किंग कोबरा को माना जाता है. कहा जाता है कि इसके डंसने पर मृत्यु तय रहती है. सांपों से वैसे भी लोग काफी घबराते हैं और उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि, कुछ इंसानों के साथ-साथ कई ऐसे जानवर भी होते हैं, जो सांप पर काबू पा लेते हैं. कुछ जानवर तो सांप को ही अपना शिकार बना लेते हैं. नेवले इन्हीं में से एक है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नेवले जैसे दिखने वाले कई जानवर मिलकर किंग कोबरा को घेर लेते हैं.
Also Read:
- Baaz Ka Video: बाज ने जैसे ही चोंच में केकड़े को दबाया पलटवार हो गया, ऐसी हालत हो गई सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
- Dulhan Ka Video: बारात आने में लेट हुई तो परेशान हो गई दुल्हन, आगे जो किया चेहरे पर स्माइल आ जाएगी- देखें वीडियो
- Dance Ka Video: डीजे बजते ही आपा खो बैठा शख्स, फिर ऐसा हाहाकारी डांस दिखाया मेहमान भी डर गए- देखें वीडियो
किंग कोबरा को प्लान बनाकर घेरा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेगिस्तान में नेवले जैसे दिखने वाले कई जानवर घूम रहे होते हैं. वहां एक किंग कोबरा भी दिखाई दे रहा है जो बड़े आराम से बैठा हुआ है. नेवलों में से एक की नजर खतरनाक दिख रहे किंग कोबरा पर पड़ जाती है. फिर क्या था वो देखते ही देखते उससे पंगा लेने लग जाता है. सांप भी खूंखार अंदाज में उस पर पलटवार करता है. कुछ देर बाद नेवलों का एक पूरा समूह वहां आ जाता है और किंग कोबरा को चारों ओर से घेर लेता है. वीडियो को देख आप समझ जाएंगे कि किस तरह नेवलों ने प्लान बनाकर सांप को घेर लिया.
यहां देखिए वीडियो को:
कोबरा ने भी खूब किया पलटवार
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि चारों ओर से नेवले से घिरे होने के बाद भी सांप हथियार डालने के मूड में नहीं है. उसने नेवलों पर खूब पलटवार करने की कोशिश की. हालांकि, इस वीडियो के अंत में क्या हुआ ये हम नहीं बता सकते. वीडियो को National Geographic UK यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसे अभी तक 96 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि वीडियो में नेवले जैसे दिख रहे जानवरों को Meerkat कहा जाता है और ये अफ्रीका में पाए जाते हैं. इन्हें छोटा नेवला भी कहा जाता है.
यह भी देखिए:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें