
King Cobra Ka Video: अचानक घर के बाथरूम में घुस गया खतरनाक किंग कोबरा, गेट खुला तो हिल गए लोग- देखें वीडियो
King Cobra Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खतरनाक सा दिख रहा किंग कोबरा बाथरूम में मंडरा रहा होता है.

King Cobra Ka Video: छोटे-मोटे सांपों को देखकर भी लोगों की हालत खराब हो जाती है. सोचिए, अगर किंग कोबरा किसी के घर में घुस जाए और अचानक किसी की नजर पड़े तो नजारा कैसा होगा. निश्चित तौर पर दिल दहला देने वाला होगा. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक किंग कोबरा किसी घर के बाथरूम में घुस गया होता है. जब घरवालों की नजर सांप पर पड़ी तो लोगों के होश उड़ गए. किंग कोबरा का यह वीडियो जिसने भी देखा दंग रह गया.
Also Read:
- Accident Ka Video: किस्मत का बुलंद निकला शख्स, बस की टक्कर के बाद भी खरोंच तक ना आई | देखिए वीडियो
- Sanp Ka Video: बुरी तरह मारा तो निकाल लिया किंग कोबरा, देखते ही लड़खड़ा गया ताकतवर आदमी- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: जयमाला पहनते ही दुल्हन के साथ ये क्या हो गया, दूल्हा तो सूख ही गया बेचारा - देखें वीडियो
बाथरूम में घुसा किंग कोबरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुत ही खतरनाक सा दिख रहा किंग कोबरा घर के बाथरूम में घुस जाता है. फिर देखते ही देखते वो उसी में मंडराने लगता है या यूं कहें कि वो वहां से निकलने की ताक में रहता है. घरवालों की नजर जब किंग कोबरा पर पड़ी तो उन्होंने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
खतरनाक है दृश्य
किंग कोबरा के इस वीडियो को देख कोई भी सहम सकता है. इस वीडियो को snake_unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के देख सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें