King Cobra Ka Video: जंगल में जब अचानक सामने आ गए तीन किंग कोबरा, फिर जो हुआ हिल जाएंगे | देखें वीडियो

King Cobra Ka Video: वीडियो तीन खतरनाक किंग कोबरा से जुड़ा है जो अचानक जंगल में एक-दूसरे के आमने सामने आ गए. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है, देखने लायक है.

Published: February 6, 2022 8:44 AM IST

By Ikramuddin Saifi

King Cobra Video

King Cobra Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया लाखों करोड़ों वीडियो से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं, मगर इनमें भी कुछ ही नेटिजन को आकर्षित कर पाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो तीन खतरनाक किंग कोबरा से जुड़ा है जो अचानक जंगल में एक-दूसरे के आमने सामने आ गए. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है, देखने लायक है.

Also Read:

जब अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए तीन किंग कोबरा

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि कई फीट लंबे सांप जंगल एक-दूसरे के बिल्कुल करीब में है. तीन के बीच महज कुछ इंच का फासला है. फ्रेम में ये दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक है. आप देख सकते हैं तीन किंग कोबरा ने अपने शरीर का करीब दो फीट हिस्सा है हवा में उठा रहा है और फन फैलाए हैं. हिलाकर रख देने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि तीनों बस उस लम्हे के इंतजार में है कि कब कौन पहले हमला करे, हालांकि काफी देर तक तीनों में से कोई किसी पर हमला नहीं करता और हमलावर की मुद्रा में यूं ही खड़े रहते हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो कुछ समय पुराना मालूम होता है कि मगर पिछल कुछ दिनों से ये एक बार फिर सोशल मीडिया में छाया हुआ है. वीडियो इंस्टाग्राम पर helicopter_yatra_ नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसे एक लाख से ज्यादा देखा जा चुका है और 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 8:44 AM IST