
Ladki Ka Video: लड़की ने अचानक किया ऐसा स्टंट बस देखते रह गए लोग, दूसरी ने तो कर दिया कमाल | देखिए ये वीडियो
Ladki Ka OMG Video: दोनों वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ ही समय में इन्हें करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Ladki Ka OMG Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां कभी डांस से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं तो कभी कॉमेडी के वीडियो हंसा-हंसाकर दिन बना देते हैं. हालांकि अभी दो लड़कियों से जुड़े जो वीडियो हर तरफ छाए हुए हैं वो इनसे अलग हैं. वीडियो में दोनों लड़कियां ऐसे-ऐसे स्टंट करती हैं देखकर हैरानी होती है. दोनों के ये वीडियो एक लाख से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं और बड़ी तादाद में नेटिजन ने इन्हें पसंद किया है. वायरल हो रहे पहले वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की आराम से टहल रही थी कि तभी उसने ऐसा स्टंट कर दिया देखकर आसपास मौजूद लोग भी हिल गए.
Also Read:
- Optical Illusion: क्रिसमस ट्री में छिपे सांता को ढूंढने में धुरंधरों की हालत खराब, 20 सेकेंड में ढूंढकर दिखाओ तो जानें
- Sanp Aur Mendhak Ka Video: निगलने आए सांप पर उल्टा मेंढक ने ही बोल दिया धावा, फिर जो हुआ जिंदगी में नहीं देखा होगा- देखें वीडियो
- Snake Ka Video: मकड़ी के जाले में बुरी तरह अटक गया सांप, चाहकर भी खुद को छुड़ा ना सका- देखें वीडियो
देख सकते हैं कि लड़की आम लोगों की तरह चलते हुए सामने की तरफ आ रही है कि तभी अचानक वो दौड़ने लगती हैं और कुछ ही दूरी पर फॉरवर्ड फ्लिप मार दिया. हालांकि इस दौरान उसका थोड़ा संतुलन बिगड़ गया मगर उसे फ्लिप मारता देख आसपास बैठे लड़की भी देखते रहे जाते हैं. दूसरा वीडियो भी लड़की से जुड़ा है जो कुछ ही सेकंड में कई मजेदार करतब कर दिखाती है. वीडियो के पहले फ्रेम में देख सकते हैं कि लड़की आते ही आगे की तरफ जंप मारती है और हवा में उछलकर चारों तरफ घूम जाती है. आखिर में लड़की जो कुछ करती है बड़ा मजेदार है.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
यहां देखें दूसरा वीडियो-
View this post on Instagram
दोनों वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर parul_cutearora नाम के पेज पर शेयर किए गए हैं. वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें