
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, सोशल मीडिया में शोक की लहर | लोगों ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि
Lata Mangeshkar Passes Away at 92: गायिका की दुनिया में दशकों तक राज करने वाली लता दी के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया में शोक की लहर चल पड़ी है. राजनेताओं, अभिनेताओं से लेकर आम आदमी सबने उनके निधन की खबर पर गहरा शोक जताया है. हजारों की तादाद में उनके चाहने वालों ने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

Lata Mangeshkar Passes Away at 92: भारत की स्वर कोकिला नाम से मशूहर जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Latest News Update) का आज रविवार को 92 साल की उम्र निधन हो गया. लता पिछले करीब एक महीने से बीमार चल रही थीं. उन्हें आठ जनवरी को कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी खराब तबीयत को देखते हुए आईसीयू में रखा गया और लगातार डॉक्टरों की निगरामी थीं. हालांकि खूब कोशिशों की के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सकता और 6 फरवरी, 2022 को भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया.
Also Read:
सोशल मीडिया में शोक की लहर
गायिका की दुनिया में दशकों तक राज करने वाली लता दी के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया में शोक की लहर चल पड़ी है. राजनेताओं, अभिनेताओं से लेकर आम आदमी सबने उनके निधन की खबर पर गहरा शोक जताया है. हजारों की तादाद में उनके चाहने वालों ने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है. उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की.
I consider it my honour that I have always received immense affection from Lata Didi. My interactions with her will remain unforgettable. I grieve with my fellow Indians on the passing away of Lata Didi. Spoke to her family and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.
Lata-ji’s demise is heart-breaking for me, as it is for millions the world over. In her vast range of songs, rendering the essence and beauty of India, generations found expression of their inner-most emotions. A Bharat Ratna, Lata-ji’s accomplishments will remain incomparable. pic.twitter.com/rUNQq1RnAp
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि लता मंगेशकर जी के निधन की दुखद जानकारी मिली. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
Received the sad news of Lata Mangeshkar ji’s demise. She remained the most beloved voice of India for many decades.
Her golden voice is immortal and will continue to echo in the hearts of her fans.My condolences to her family, friends and fans. pic.twitter.com/Oi6Wb2134M — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 6, 2022
देखिए लता मंगेशकर के निधन पर किसने क्या कहा-
देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 6, 2022
स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2022
अलविदा! स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी 🙏 pic.twitter.com/FNc9ekH1rj
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 6, 2022
Terrible news. Lata Didi has left us.
ऐ मेरे वतन के लोगो – लता मंगेशकर during the beating retreat earlier this year was a tribute to her magical voice that captured the emotions of India! Terrible loss. ॐ शान्ति ॐ — Karan Bhasin (@karanbhasin95) February 6, 2022
Can you take a minute out & pray for #LataMangeshkar-ji, her health is deteriorating. 😱
Maybe your one prayer can be powerful enough for her to recover soon 🙏🏻
Thinking of you and hoping for your speedy recovery,🙏🏻❤ @mangeshkarlata #लता_मंगेशकर pic.twitter.com/ndIDBYDf1V— Kundan Singh Bhardwaj (@KundanSingh_7) February 6, 2022
https://twitter.com/Questio24658946/status/1490179990956118019
Legendary singer Lata Mangeshkarji will forever live in our hearts. My condolences to her the family. May her soul Rest In Peace Om Shanti
लता मंगेशकर 🙏#LataMangeshkar pic.twitter.com/3MVpXZIhPr— Neelesh Yadav (@Neelesh__Yadav) February 6, 2022
END OF ERA
"I never had an opportunity
to do d things children do.
I had no time to play with dolls
At 13,when my father passed
away,as d eldest member of
the family,I had to become d
breadwinner&started singing
professionally at d age of 14"#LataMangeshkar
Om Shanti
लता मंगेशकर pic.twitter.com/fVqCre0lse— Sushma Sharma (@SushOlwayzkhush) February 6, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें