
Lion Video: बब्बर शेर का रुबाब, इस अंदाज में किया कुत्ते को प्यार, फिर किया Kiss
वायरल हो रहे वीडियो में शेर एक कुत्ते को प्यार कर रहा है.

Lion Video: बब्बर शेर को देखकर भला किसे डर नहीं लगेगा. जंगल के राजा के रुबाब ही अलग होते हैं. पर शेर का ऐसा वीडियो आजकल वायरल हो रहा है जो आपकी सोच को बदल देगा.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: नदी के ऊपर उड़ते ड्रोन को देख सहम गया मगरमच्छ, फिर जो कदम उठाया देखते रह जाएंगे- देखें वीडियो
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सादगी से जीता सबका दिल, बिजनेस क्लास छोड़ इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते दिखे कपल | Watch Video
- Dance Ka Video: सपना चौधरी का गाना बजते ही कंट्रोल खो बैठी लड़की, हाहाकारी डांस देख होश उड़ जाएंगे- देखें वीडियो
इस वीडियो की खासियत यही है कि बेहद खूंखार माने जाना वाला बब्बर शेर इसमें ऐसा कुछ कर रहा है, जिसकी उम्मीद शायद आपने कभी न की हो.
वायरल हो रहे वीडियो में शेर एक कुत्ते को प्यार कर रहा है. जी हां, वीडियो में दिखता है कि सफेद रंग का विशालकाय शेर पहले कुत्ते को प्यार करता है और फिर उसके पैर पर किस करता है.
वीडियो को ट्विटर पर Mack & Becky Comedy नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
Let’s shake on it
लोग शेयर के इस जुदा अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. बेहद खूंखार शेर किसी जानवर को ऐसे प्यार कर सकता है, ये देख हैरानी जता रहे हैं.
देखें वीडियो-
“Let’s shake on it” 😆😳 pic.twitter.com/cToc4iTsdE
— Mack & Becky Comedy (@MackBeckyComedy) January 19, 2021
वीडियो को अब तक 2.7K views मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें