Top Recommended Stories

Funny Video: बेटी से रोटी बनवाने की गलती कर बैठीं मम्मी, मगर जो हुआ दो हफ्ते तक हंसी ना रुकेगी | देखिए

Funny Video Today: मजेदार वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आया है. इसमें मम्मी अपनी बेटी से रोटी बनवाने की गलती कर देती हैं. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Updated: April 28, 2022 12:42 PM IST

By Ikramuddin Saifi

Funny Video
Funny Video

Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं जानता. यहां कभी ऐसे वीडियो वायरल होते है जो भावुक कर देते हैं तो कभी हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक मम्मी और बेटी से जुड़ा है, जो रसोई घर में रोटी बना रही हैं. मगर इस बीच ऐसा कुछ होता है देखकर दो हफ्ते तक हंसी नहीं रुकेगी. मजेदार वीडियो नेटिजन को भी खूब पसंद आया है. इसे अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Also Read:

बेटी से रोटी बनवाने की गलती कर गईं मम्मी

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि रसोई घर में मम्मी अपनी बेटी को रोटी बनाना सिखा रही हैं. वो रोटी तवे पर डालकर इसे सेकने के लिए कहती हैं. इस पर बेटी जो करती है देखकर हंसी नहीं रुकेगी. दरअसल मां की बात सुनते ही वो तुरंत बेलन रोटी पर मारने लगी. ये देख मम्मी तुरंत टोकती हैं और हाथ से रोटी सेकने के लिए कहती हैं. अब बेटी इसपर क्या करती है देखने लायक है. दरअसल बेटी रोटी पर हाथ मारने लगती है. ये देख मम्मी उसे रोटी पलटने के लिए कहती हैं तो लड़की तवा ही पलट डालती है. फ्रेम में ये दृश्य देख कई दिनों तक हंसी नहीं रुकेगी.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

दरअसल बेटी रोटी पलटने के बजाय पूरा तवा ही पलट देती है. मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes के पेज पर अपलोड किया गया है.

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि पिछले कई दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म पर ये जमकर देखा जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें