Top Recommended Stories

Magarmach Ka Video: पानी में मगरमच्छ के साथ डांस करने लगा शख्स, फिर जो हुआ अंदर तक हिल जाएंगे | देखिए वीडियो

Magarmach Ka Video: वीडियो खतरनाक मगरमच्छ और एक शख्स से जुड़ा है, जो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी है.

Updated: May 29, 2022 11:07 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Crocodile ka Video

Magarmach Ka Video: इंटरनेट की हैरान कर देने वाली दुनिया में कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता हैं. यहां कभी कुछ ऐसा नजर आता है कि देखते ही हंसी आ जाए तो कभी आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो खतरनाक मगरमच्छ और एक शख्स से जुड़ा है, जो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी है.

Also Read:

जब मगरमच्छ के साथ ही डांस करने लगा शख्स

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि तालाब में खतरनाक मगरमच्छ है, ये जानते हुए भी एक शख्स तालाब के बीचोबीच पहुंच गया. शख्स के तालाब में आए कुछ सेकंड ही हुए थे कि विशाल मगरमच्छ भी उसके करीब पहुंच गया है. इसके बाद जो कुछ होगा, कोई भी सहज ही अंदाजा लगा सकता है. हालांकि अगर आप भी सोच रहे हैं कि मगरमच्छ ने शख्स पर हमला कर दिया, तो थोड़ा ठहर जाइए. दरअसल मगरमच्छ ने शख्स पर हमला नहीं किया बल्कि वही उसके आगे दोनों पैर पकड़कर डांस करने लगा.

हैरान कर देने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स मगरमच्छ के साथ पानी ऐसे डांस कर रहा है जैसे वो उसकी प्रेमिका होगा. मजेदार है कि मगरमच्छ भी उसे बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि उसकी फनी हरकतों का लुत्फ उठाता है. हालांकि वीडियो में ये दृश्य अंदर तक हिला देता है.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Wonderdixe (@wonderdixe)

मगरमच्छ और शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर wonderdixe नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 29, 2022 11:05 AM IST

Updated Date: May 29, 2022 11:07 AM IST