
Viral: पन्ना की खदान से शख्स को मिला 1.20 करोड़ का हीरा, बीस साल से जारी थी तलाश
Viral: एक अधिकारी ने बताया कि बेशकीमती हीरा पन्ना में किशोरंगज निवासी सुशील शुक्ला और उनके सहयोगी को बीते सोमवार को खदान के करीब कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में मिला है.

Viral: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ईंट भट्टा से जुड़े छोटे कारोबारी को उथली हीरा खदान में 26.11 कैरेट का हीरा (26.11 Carat Diamond) मिला है. आज मंगलवार को संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी. पन्ना डायमंड अधिकारी रवि पटेल ने एक बयान में बताया कि नीलामी में हीरा 1.20 करोड़ में बिक सकता है. अधिकारी ने बताया कि बेशकीमती हीरा पन्ना में किशोरंगज निवासी सुशील शुक्ला और उनके सहयोगी को बीते सोमवार को खदान के करीब कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में मिला है.
Also Read:
- Dulha Dulhan Ka Video: जयमाला डालते ही उतर गई दूल्हे की पैंट, गजब है दुल्हन का रिएक्शन- देखें वीडियो
- Bandar Ka Video: लंगूर ने सामने बैठे बंदर को जड़ दिया तमाचा, फिर जो बवाल मचा पूरी कॉलोनी हिल गई- देखें वीडियो
- Rapido: रैपिडो ड्राइवर ने आधी रात को किया लड़की को मैसेज, कहा ‘तुम्हारी DP देखकर आया’ वरना...कंपनी को मांगनी पड़ी माफी | Watch Video
कुछ दिनों में होगी हीरे की नीलामी
रवि पटेल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में हीरा नीलामी के लिए लाया जाएगा और सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद नीलामी की कीमत इसके मालिक को दी जाएगी. मालूम हो कि बेशकीमती हीरे के मालिक सुशील शुक्ला किराए की भूमि पर छोटे पैमाने पर ईंट भट्टा चलाते हैं. करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का हीरा मिलने पर उन्होंने बताया कि वो और उनका पूरा परिवार पिछले बीस सालों से हीरे की खदान के काम रहा था और हीरे की तलाश जारी थी. मगर ऐसा पहली बार है जब उन्हें इतना बेशकीमती हीरा मिला.
उन्होंने आगे कहा कि जिस भूमि पर हीरा मिला है उसे पांच भागीदारों ने मिलकर लीज पर लिया था. हीरे की नीलामी में 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद जताते हुए सुशील शुक्ला ने आगे कहा कि नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में करूंगा. मालूम हो कि पन्ना जिला प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें