Top Recommended Stories

Viral: पन्ना की खदान से शख्स को मिला 1.20 करोड़ का हीरा, बीस साल से जारी थी तलाश

Viral: एक अधिकारी ने बताया कि बेशकीमती हीरा पन्ना में किशोरंगज निवासी सुशील शुक्ला और उनके सहयोगी को बीते सोमवार को खदान के करीब कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में मिला है.

Published: February 22, 2022 2:40 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Diamond
तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है. (पीटीआई फोटो)

Viral: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ईंट भट्टा से जुड़े छोटे कारोबारी को उथली हीरा खदान में 26.11 कैरेट का हीरा (26.11 Carat Diamond) मिला है. आज मंगलवार को संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी. पन्ना डायमंड अधिकारी रवि पटेल ने एक बयान में बताया कि नीलामी में हीरा 1.20 करोड़ में बिक सकता है. अधिकारी ने बताया कि बेशकीमती हीरा पन्ना में किशोरंगज निवासी सुशील शुक्ला और उनके सहयोगी को बीते सोमवार को खदान के करीब कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में मिला है.

Also Read:

कुछ दिनों में होगी हीरे की नीलामी

रवि पटेल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में हीरा नीलामी के लिए लाया जाएगा और सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद नीलामी की कीमत इसके मालिक को दी जाएगी. मालूम हो कि बेशकीमती हीरे के मालिक सुशील शुक्ला किराए की भूमि पर छोटे पैमाने पर ईंट भट्टा चलाते हैं. करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का हीरा मिलने पर उन्होंने बताया कि वो और उनका पूरा परिवार पिछले बीस सालों से हीरे की खदान के काम रहा था और हीरे की तलाश जारी थी. मगर ऐसा पहली बार है जब उन्हें इतना बेशकीमती हीरा मिला.

उन्होंने आगे कहा कि जिस भूमि पर हीरा मिला है उसे पांच भागीदारों ने मिलकर लीज पर लिया था. हीरे की नीलामी में 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद जताते हुए सुशील शुक्ला ने आगे कहा कि नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में करूंगा. मालूम हो कि पन्ना जिला प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 2:40 PM IST