Top Recommended Stories

Viral Video: मोबाइल देखते-देखते प्लेटफॉर्म से Metro Track पर गिर पड़ा शख्स, CISF ने ऐसे बचाई जान; देखें VIDEO

Man Falls On Delhi Metro Track, Viral Video: दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन (Shahdara Metro Station) पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया, यहां एक शख्स मोबाइल फोन देखने में इतना मशगूल था कि उसे पता ही नहीं कि कब वह प्लेटफॉर्म के किनारे पर पहुंच गया और फिर ट्रैक (Man Falls On Delhi Metro Track) पर गिर गया.

Published: February 5, 2022 10:16 PM IST

By Parinay Kumar

Viral Video: मोबाइल देखते-देखते प्लेटफॉर्म से Metro Track पर गिर पड़ा शख्स, CISF ने ऐसे बचाई जान; देखें VIDEO
A screen grab of the video tweeted by @CISFHQrs

Man Falls On Delhi Metro Track, Viral Video: चलते-चलते मोबाइल (Mobile Phone) देखने की लत जानलेवा साबित हो सकती है. दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन (Shahdara Metro Station) पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया, यहां एक शख्स मोबाइल फोन देखने में इतना मशगूल था कि उसे पता ही नहीं कि कब वह प्लेटफॉर्म के किनारे पर पहुंच गया और फिर ट्रैक (Man Falls On Delhi Metro Track) पर गिर गया. ट्रेन आने ही वाली थी, लेकिन भी मौके पर तैनात CISF के जवान ने उस शख्स को बचा लिया. गनीमत रही की उस वक्त ट्रेन ट्रैक पर नहीं आ रही थी. CISF ने सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो भी शेयर किया है.

Also Read:

CISF कॉन्स्टबेल रोहतास ने ट्रैक पर कूदकर गिरे हुए यात्री शैलेंद्र महेता को सहारा देकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया. अगर कुछ सेकंड की देरी होती तो कहीं न कहीं यात्री की मेट्रो की चपेट में आने से जान भी जा सकती थी.

कॉन्स्टबेल रोहतास की सतर्कता से यात्री की जान बच गई… उसके लिए CISF अधिकारी रोहतास की सराहना कर रहे हैं. घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 10:16 PM IST