
Viral: गुटखा बेचने ट्रेन में पहुंचा लड़का और लगाई ऐसी आवाज, सुनते ही हिल गए सब | देखिए ये मजेदार Video
Funny Video Today: वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इसे आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Most Funny Video Today: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां हर रोज हजारों लाखों की तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ अपने यूनिक कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को भा जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो गुटखा बेचने वाले एक लड़के से जुड़ा है. इसके लिए वो लोगों का ध्यान खींचने के लिए जो बातें कहता है सुनकर सब हिल जाते हैं.
Also Read:
वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का सबसे पहले ट्रेन में गुटखे लेकर पहुंचा और आवाज लगाई- ‘जहर ले लो. गुटखा खाकर मरो. बाबा राम रहीम का गुटखा है, एक महीने में कैंसर हो जाएगा. है कोई जो गुटखा खाकर मरना चाहता है. चलिए सब अपना हाथ उठाइए.’
दरअसल लड़का लोगों को गुटखा ना खाने के प्रति जागरुक करने के लिए पहुंचा था और इसके लिए उसने ये मजेदार तरीका अपनाया. उसने ट्रेन में यात्रियों से आगे कहा- ‘किसी की प्रेमिका ने धोखा दिया है तो कहीं जाने की जरुरत नहीं. मरने का शौक है तो सीधे मेरे पास आइए.’ इस दौरान एक लड़की का रिएक्शन देखने लायक होता है. वीडियो के अगले दो फ्रेम में जो कुछ नजर आता है वो भी ज्यादा फनी है.
यहां देखें वीडियो-
#Gutkha marketing….💐💐👌
With warning 😢😢😊😢
&
Targeted Customers☺️☺️😊😊😊@ajaydevgn @SrBachchan @ranvir01 pic.twitter.com/Wn5RW2A1Go— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 29, 2021
सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रहा ये वीडियो आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें